रविवार, 18 जुलाई 2021

वृक्ष ही मानव जाति के रक्षकः चंद्र सिंह नेगी

 पूर्व वायु सैनिक संगठन हरेला त्यौहार के उपलक्ष्य में किया वृक्षारोपण

वृक्ष ही मानव जाति के रक्षकः चंद्र सिंह नेगी



संवाददाता

देहरादून। पूर्व वायु सैनिक संगठन ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हरेला त्यौहार के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष पूर्व वायु सैनिक संगठन  ने इंदिरा नगर कालोनी, सीमा द्वार को वृक्षारोपण हेतु चुना। पार्षद द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। जबकि इस अवसर पर बसंत विहार के थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौहान भी कार्यक्रम के हिस्सा बने। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सभी को प्रेरित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम की अपेक्षा की। उनके द्वारा उपस्थित समूह को सुरक्षा के बाबत भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

इस अवसर पर पूर्व वायु सैनिक संगठन के अध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी ने वृक्षों के महत्व पर खास जानकारी दी और बताया कि वृक्षांे का संवर्धन क्यों महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वृक्ष ही मानव जाति के रक्षक कहलायेंगे। इस अवसर पर इंदिरा नगर कालोनी निवासियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए इंदिरा नगर कालोनी के निवासियों ने पूर्व वायु सैनिक संगठन को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पूर्व वायु सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष टीबी कार्की, सचिव उत्तम बंदूनी एवं सदस्यों के अलावा जगतबंधु ट्रस्ट के संस्थापक सुमित प्रजापति व उनके वालिंटियर्स, हेल्पिंग हैंड यूथ के अध्यक्ष आदित्य खरोला व सदस्य तथा इंदिरा नगर कालोनी के निवासी महेश चंद्र गौड, वीवी सिंह, एमएस रावत, एसएस रावत, साहनी व अन्य के अलावा क्षेत्राीय पार्षद श्रीमती मीरा कठैत आदि मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...