आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए डब्ल्यूएचओ-जीएमपी/सीओपीपी प्रमाणन
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मोहन स्थित केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कार्पाेरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) ने 18 आयुर्वेदिक उत्पादों के डब्ल्यूएचओ-जीएमपी/सीओपीपी प्रमाणन के लिए आवेदन किया है।
आवेदन की जांच औषधि महानियंत्राक (भारत) के कार्यालय में की गई है तथा इकाई का संयुक्त निरीक्षण मार्च में किया गया था जिसमें केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्राण संगठन (सीडीएससीओ), आयुष मंत्रालय तथा उत्तराखंड सरकार के राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल थे। शीघ्र अनुपालन के लिए संयुक्त निरीक्षण दल की टिप्पणियां आईएमपीसीएल को भेज दी गई है।
संगत प्रावधानों तथा दिशा-निर्देशों के अनुरूप औषधि महानियंत्रक (भारत) द्वारा डब्ल्यूएचओ-जीएमपी/सीओपीपी जारी किया जाएगा। यह जानकारी आयुष राज्यमंत्री महेन्द्रभाई मुंजापारा द्वारा राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी गई।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।