सोमवार, 26 जुलाई 2021

सेलाकुई क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों में वृक्षारोपण

 सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स द्वारा वृहद वृक्षारोपण

सेलाकुई क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों में वृक्षारोपण



संवाददाता

देहरादून। सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बायखाला, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धूलकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक माडल स्कूल तेलपुरा में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से 120 वृक्ष लगाये गये, जिनमें मुख्यतः पीपल, कटहल, गुलमोहर, आम, निम्बू, नीम, पीला केसिया, जकरैण्डा, गुलाबी केसिया, कागजी निंबू इत्यादि वृक्ष शामिल थे। 

वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर तथा समस्त सदस्यों के साथ-साथ रा0पू0मा0 माडल स्कूल तेलपुरा के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार नेगी तथा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धूलकोट के प्रधानाध्यापक एन0डी0 जोशी ने भी सहयोग किया।



सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स समिति द्वारा वर्ष 2021 का यह द्वितीय वृक्षारोपण अभियान है, जो सेलाकुई क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों में सम्पन्न किया गया। अत्यधिक वर्षा होने के बावजूद चारों विद्यालयों में सफल वृक्षारोपण आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त राजकीय पूर्व माध्यमिक माडल स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा समिति को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और समिति के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।

वृक्षारोपण अभियान में अमरनाथ कुमार कोषाध्यक्ष सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स, शम्भू शुक्ला संयोजक, नितिन कुमार प्रचार मंत्री, जे0पी0 किमोठी, राजेश बाली, दीपक वासुदेवा, हर्षवर्धन जमलोकी, अमित चौधरी, श्रीमती सीमा रावत तथा सुश्री सोनिया, आर0के0 हाण्डा आदि मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page.पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...