शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

जासूसी के नाम पर बेवजह का हल्ला

 जासूसी के नाम पर बेवजह का हल्ला



प0नि0ब्यूरो

देहरादून। देश की संसद में मानूसन सत्र चल रहा है लेकिन विपक्ष पेगासस जासूसी के नाम पर संसद में काम ठप किए है। बेवजह का शोर शराबा हो रहा है और आरोप-प्रत्यारोपों की बाढ़ सी आ गई है। वो भी एमनेस्टी इंडिया संस्था की रिपोर्ट के आधर पर, जो पहले से भारत विरोधी दुष्प्रचार करने में बदनाम रहा है। इसी संस्था ने सर्वप्रथम अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया कि भारत में पेगासस के जरिए महत्वपूर्ण लोगों के फोन पर नजर रखी गई। इसके बाद बवाल मच गया। विपक्ष ने आसमान सिर पर उठा लिया जैसे कयामत आ गई हो। जबकि हकीकत यह है कि राजकाज करने के लिए साम, दण्ड़, भेद आदि नीतियों पर चलना होता है। इसके लिए कई ऐसे काम भी किए जाते है, जिनपर विश्वास नही किया जा सकता।    

फोन टेप करना एक बहुत ही आम तरह की जासूसी है। यह स्वाभाविक भी है इसलिए इसपर हाय तौबा मचाना शोभा नहीं देता, खासकर उस पार्टी पर तो कतई नहीं जिसने साठ सालों से ज्यादा देश पर राज किया हो। और उसके शासनकाल में जाने कैसे कैसे काले काननू बनाकर विरोधियों को कुचलने की परम्परा रही हो। आज के दौर में आप राजनीति करते है और उम्मीद करें कि आपकी जासूसी नही होगी तो निश्चित तौर पर आप या तो अनाड़ी है या फिर लोगों की भावनाओं से खेल रहें है। ऐसे में कांग्रेस जैसी पार्टी को अनाड़ी तो नहीं कहा जा सकता। तो संसद में बेवजह का शोर शराबा करना और काम ठप करना अवश्य ही निंदनीय कहा जायेगा।

खासकर उस संस्थान की रिपोर्ट को आधर बनाकर, जिसका पुराना रिकार्ड देश की छवि को ध्ूमिल करने का रहा हो। इस बीच ऐसी खबर भी आयी है कि किसी विदेशी मीडिया के समक्ष वहीं संस्था इसका खंड़न करती है कि उसने ऐसा ब्लेम नहीं किया है। बल्कि अब वह ऐसा कह रही है कि जिन नामों की उसने सूची जारी की है, वे संभावित है जिनकी फोन की टैपिंग की गई हो। इन सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि विपक्ष किसी शातिर की तरह देश की छवि को खराब करके पेश कर रहा है हालांकि उसकी मंशा केवल मोदी को बदनाम करने की है। ऐसे में देश विरोध् और मोदी विरोध में अंतर को पाट देना अशोभनीय है। विपक्ष को चाहिये कि वह लोगों को गुमराह न करे और स्वयं भी मुद्दे से न भटक कर कर्तव्य पालन करे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...