सोमवार, 19 जुलाई 2021

सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीयंस द्वारा वृहद वृक्षारोपण

 सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीयंस द्वारा वृहद वृक्षारोपण



राजकीय इंटर कालेज भग्द्वारीखाल, मालदेवता, रायपुर में किया गया वृक्षारोपण

संवाददाता

देहरादून। सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीयंस द्वारा रायपुर, मालदेवता के राजकीय इंटर कालेज, भग्द्वारीखाल में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियांे के 125 से अधिक वृक्ष लगाये गये, जिनमें मुख्यतः आंवला, पीपल, कटहल, गुलमोहर, आम, निम्बू, नीम, पीला केसिया, जकरैण्डा, हरड, कागजी निंबू इत्यादि वृक्ष शामिल किये गये। 



वृक्षारोपण के अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया तथा सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण के दौरान मास्क इत्यादि लगाकर ही पेड़ लगाये। समिति द्वारा वर्ष 2021 का यह प्रथम वृक्षारोपण अभियान है। उक्त कालेज देहरादून के अति दुर्गम स्थल भग्द्वारीखाल में स्थित है, जहां समिति के सदस्य अपने 6 वाहनों के द्वारा पहाड़ों तथा खराब मार्गों को पार करके पहुंचे और अत्यधिक वर्षा होने के बावजूद भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।



राजकीय इंटर कालेज भग्द्वारीखाल अति दुर्गम क्षेत्र, जो मालदेवता से लगभग 20 किमी0 दूर पर्वतीय स्थान पर स्थित है, जहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नही हैं। खराब रास्तों, अत्यधिक वर्षा और अत्यधिक दूरी की परवाह किये बिना भी समिति के लगभग 25 सदस्य अपने बच्चों सहित कालेज पहुंचे और 125 से अधिक वृक्ष रोपित किये।

वृक्षारोपण के इस अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर तथा समस्त सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक जे0एस0 बंगारी तथा शिक्षिका श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित ने भी अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।

राजकीय इंटर कालेज भग्द्वारीखाल, मालदेवता में किये गये वृक्षारोपण अभियान में सिटीजन फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीयंस समिति के अमर सिंह, अमरनाथ कुमार, शम्भू शुक्ला, आर0के0 हाण्डा, आलोक आहूजा, नितिन कुमार, रंदीप वालिया, सुखपाल सैनी, जे0पी0 किमोठी, राजेश बाली, गगन चावला, हर्षवर्धन जमलोकी, अनुराग शर्मा, संदीप भाटिया, सीमा रावत, दीपक वासुदेवा, संदीप मेंहदीरत्ता, प्रवीण पासवान, सुभाष जसौरिया, सुश्री सोनिया मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...