रविवार, 18 जुलाई 2021

रक्त नालियों में नही नाड़ियो में बहना चाहिये

 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 125 यूनिट रक्तदान


 

रक्त नालियों में नही नाड़ियो में बहना चाहिये

संवाददाता

देहरादून। संत निरंकारी मिशन की देहरादून शाखा में सतगुरु सुदीक्षा जी की प्रेरणा से मानवता की सेवा हेतु विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने विधिवत रिबन काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, नरेश विरमानी, मंजीत सिंह संचालक की उपस्थिति में मेयर सुनील उनियाल गामा ने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया, वहीं रक्तदान करने आये संत निरंकारी मिशन के सेवादल के अनुयायियों के इस जज्बे को सराहा। 

मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा कि संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना काल मे जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के मार्गदर्शन में समय समय पर उत्तराखंड के कई स्थानों पर रक्तदान एवं सफाई अभियान चलाया है।

रक्तदान शिविर में प्रातः 9 बजे से रक्तदान के लिए निरंकारी संतो की लाइनें लगनी शुरू हो गई। रक्तदान के लिये 185 मिशन के अनुयायियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें से 125 महात्मा ही रक्तदान कर सके। लगभग 60 लोग रक्तदान से वंचित रह गये। संत निरंकारी मिशन के सेवादल, एसएनसीएफ तथा साध संगत ने मिलकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। जिसमें 125 यूनिट ब्लड इंद्रेश हास्पिटल को दिया गया।

जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि 1 यूनिट दिये गये ब्लड से 4 व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीन के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है। 

क्षेत्रीय संचालक दिलबर पंवार ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आती है। रक्तदान केवल मनुष्य जीवन में ही किया जा सकता है। रक्तदान द्वारा मानवता को बढ़ावा दिया जाता है।  

रक्तदान शिविर में कोविड़ नियमों का पूर्णतया पालन किया गया। समस्त ज्ञान प्रचारक, संचालक, सेवादल, एसएनसीएपफ व साध संगत के अनुयायियों ने प्रतिभाग किया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।



मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...