रविवार, 11 जुलाई 2021

गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण

 गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण 



संवाददाता

देहरादून। विधानसभा भवन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने   गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष द्वारा रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रियव्रत अनिमेष का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 

गौर हो कि प्रियव्रत अनिमेष उज्जैन के गुरु ब्रह्मलीन देव नारायण पुरी द्वारा शैव धर्म में दीक्षित मानवतावादी और समकालीन गुरु योगी हैं। इस अवसर पर प्रियव्रत अनिमेष ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि मानस मोती पुस्तक रामचरित्रमानस के सार का संकलन है।

पुस्तक नैतिक कहानी के रूप में 15 से 30 आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करती है। हालांकि सार सभी आयु समूहों द्वारा समान रूप से अवशोषित किया जा सकता है। योगी ने अपने कार्यों में विवेक का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित युवा आबादी की एक जागरूक पीढ़ी की प्रत्याशा में युवाओं को लक्षित किया है।

इस अवसर पर हांगकांग के जाने माने व्यवसायी सुरेश खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पन्त, सुभाष भट्ट, नई दिल्ली के व्यवसायी अजय गुप्ता और सोनीपत के चोकी ढाणी के मालिक जयराम मान मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...