शनिवार, 14 अगस्त 2021

रक्षा मंत्रालय द्वारा जेसीओ को दिए जाने वाले मानद कमीशन की संख्या में इजाफा

 रक्षा मंत्रालय द्वारा जेसीओ को दिए जाने वाले मानद कमीशन की संख्या में इजाफा



मंत्रालय के मुताबिक जेसीओ के योगदान का सम्मान करते हुए यह वृद्वि की गई 

एजेंसी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने जूनियर कमीशन अधिकारियों (जेसीओ) को लेफ्रिटनेंट पद के लिए प्रदान की जाने वाली मानद कमीशन की संख्या में वृद्वि को मंजूरी दी है।

मंत्रालय के बयान मुताबिक सेवा के अंतिम वर्ष में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवारत जेसीओ को सशस्त्र बलों में उनकी अनुकरणीय सेवा और योगदान को सम्मान देने के तौर पर मानद कमीशन प्रदान किया जाता है। मानद कमीशन पाने वाले जेसीओ को मानद पद के अनुसार वेतन एवं पेंशन मिलती है।

मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 1984 से मानद कमीशन प्रदान किए जाने का अनुपात 12ः1000 था जिसे अब बढ़ाकर 15ः1000 कर दिया गया है। उसने कहा कि जेसीओ के योगदान का सम्मान करते हुए यह वृद्वि की गई है।

बैंक कर्मचारियों की तनख्वाह भी अगस्त 2021 से बढ़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका डीए बढ़ाकर 27.79 फीसदी कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक डीए (महंगाई भत्ता) में पिछली तिमाही के मुकाबले 2.1 फीसदी की वृद्वि की गई है।

बैंक कर्मचारियों का इंक्रीमेंट अगस्त से अक्टूबर के बीच में प्रभावी रहेगा और 11वें बीपीएस सैलरी स्ट्रक्चर वाले बैंकर्स पर लागू होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले करीब 8 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

वहीं भाजपा शासित असम के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी है। उन्हें भी जल्द सैलरी बढ़कर मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीए और पेंशनभोगियों के डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। यह निर्णय सीएम की अध्यक्षता वाली एक कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया था।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...