शिक्षा निदेशालय में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का सांकेतिक धरना जारी
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अगवाई में महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्ममंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की
संवाददाता
देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों पर गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती 9 नवम्बर 2020 में 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत्त तथा पदोन्नति एवं अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सहायक अध्यापकों (प्राथमिक) के समायोजन से रिक्त हुये पदों को सम्मिलित करते हुए गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती कुल 4,000 पदों पर नियुक्ति चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किये जाने के सन्दर्भ में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अगवाई में महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्ममंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधान सभा कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बीएड टीईटी संगठन के शिष्टमंडल की मांगों पर संज्ञान लेते हुए जल्द कार्यवाही का सकारत्मक संकल्पित आश्वासन प्रदान किया गया।
प्रदेश महिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदों पर गतिमान शिक्षक भर्ती 9 नवम्बर 2020 के अनुपालन में मार्च 2020 तक रिक्त पदों के सापेक्ष जनपदवार विज्ञापन जारी किये गए हैं जबकि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सेवानिवृति और पदोन्नति तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में समायोजन से सहायक अध्यापकों (प्राथमिक) के कुल 4,000 पद रिक्त हो गए हैं। साथ ही उच्च न्यायालय में लंबित वादों और कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जनपदों में सामान्य भर्ती का विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं हो सका है, जिसको अति शीघ्र बेरोजगारों के हित में विज्ञापित करने की आवश्यकता है क्योंकि इस कारण उत्तराखंड राज्य में अधिकांश बीएड टीईटी-प्रथम उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगार आयुसीमा 42 वर्ष की बाध्यता को पार करने की कगार पर खड़े हैं।
प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी जैसी विकट परिस्थिति, 42 वर्ष आयुसीमा पार कर रहे बीएड प्रशिक्षितों की संवेदन स्थिति और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का संज्ञान लेते हुए वर्तमान में गतिमान प्राथमिक भर्ती राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सेवानिवृति और पदोन्नति तथा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में समायोजित सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के समस्त रिक्त पदों को सम्मिलित करते हुए कुल 4,000 रिक्त पदों पर उच्च न्यायालय में लंबित वादों का निस्तारण करवाकर चयन प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न करवाने का अनुरोध किया। जिससे उत्तराखण्ड के 35,000 बीएड टीईटी-प्रथम प्रशिक्षित बेरोजगारो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
शिष्टमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति, मीडिया प्रभारी अरविंद राणा, राजीव राणा, अर्पण जोशी, अभिषेक भट्ट, रेखा फर्स्वाण, राजकिशोर, परवीन सैनी, जयप्रकाश पंवार, अरविंद शाह, सुनील, अरविंद पाल, वंदना तोमर, उर्मिला, उपी शर्मा, बर्फियां लाल आदि उपस्थित रहे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।