आम आदमी पार्टी झूठा प्रचार कर प्रदेशवासियों को गुमराह कर रही!
कांग्रेेस पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कै0 रावत ने लगाया आरोप
संवाददाता
देहरादून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को कारगिल की जंग में शामिल होने को लेकर गलत प्रचार कर प्रदेश के पूर्व सैनिकों और सीधे-साधे पर्वतवासियों को गुमराह कर रही है।
यहां जारी एक बयान में कै0 रावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि करगिल की जंग में कर्नल कोठियाल के शरीर पर 4 गोलियां लगी थीं जिनमें से 2 गोलियां अभी तक उनके शरीर में है जबकि सच यह है कि कर्नल कोठियाल ने करगिल की जंग में शिरकत ही नहीं की। उन्होंने कहा कि क्योंकि तब मेजर कोठियाल की बटालियन चौथी गढ़वाल राइफल वर्ष 1999 में लखनऊ में सेंट्रल कमांड के अधीन कार्यरत थी।
कै0 रावत ने हैरानी जताते हुए कहा कि उनको गोलियां कहां से लगी जबकि उन्होंने जंग में शिरकत ही नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी यह ड्रामा रच रही है। उनका कहना था कि केवल वोट के लालच में इस तरह गलत तरीके से सैनिक बाहुल्य प्रदेश के पूर्व सैनिकों को गुमराह करने की कोशिश सही नहीं है।
वहीं वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण का श्रेय कर्नल कोठियाल को देने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए जानकारी दी कि केदारनाथ में वर्ष 2013 में जल प्रलय के बाद जो भी निर्माण कार्य हुए हैं उनका श्रेय किसी एक व्यक्ैित विशेष को नहीं दिया जा सकता। बल्कि बहादुर भारतीय सेना की इंजीनियर कोर की चौथी इंडिपेंडेंट फील्ड इंजीनियरिंग कंपनी को दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि उस कठिन दौर में इंजीनियर कंपनी के बहादुर जवानों ने दिनरात एक करके काम किया।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।