शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

एसजेवीएन कार्यालयों में एकता की शपथ

 एसजेवीएन कार्यालयों में एकता की शपथ

सद्भावना दिवस के अवसर पर देशभर के कार्यालयों में मना एकता दिवस



संवाददाता

देहरादून। एसजेवीएन ने देश के विभिन्न राज्यों में स्थित अपने सभी कार्यालयों और परियोजनाओं में सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के मध्य राष्ट्रीय अखंडता और साम्प्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए सद्भावना दिवस मनाया।

इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि शांति और सद्भावना किसी भी समाज और संगठन की प्रगति और विकास के लिए सबसे आवश्यक तत्व है। इसलिए सभी एसजेवीनाई्ट्स को इन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए ताकि एसजेवीएन को 2040 तक 25000 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली कंपनी बना कर हम अपने साझा विजन को प्राप्त कर सके। 

एसजेवीएन के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) डीपी कौशल ने शिमला में एसजेवीएन के सभी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। कौशल ने देश के सभी लोगों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की महत्वपूर्ण प्रतिज्ञा एसजेवीएन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई। प्रतिज्ञा के अनुसार सभी ने यह प्रण लिया कि वे हिंसा का सहारा लिए बिना आपसी संवाद और संवैधानिक माध्यमों से आपसी सभी मतभेदों को सुलझाएंगे। 

इस अवसर पर डी दास कार्यकारी निदेशक, एस मारास्वामी कार्यकारी निदेशक, वी शंकरनारायणन कार्यकारी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौर हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर लोगों के मध्य सद्भावना को बढ़ावा देने और उन्हें हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...