पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा अमलतास के पौधे रोपे गए
अगस्त क्रान्ति की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण अभियान
संवाददाता
देहरादून। अगस्त क्रान्ति की स्मृति में पर्यावरण बचाओ आंदोलन द्वारा टपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में अमलतास के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारत की आजादी के आंदोलन में जिस तरह हमारे नेताओं ने बड़ा संघर्ष किया है। उस संघर्ष से प्रेरणा लेने की जरुरत है। आज पर्यावरण बचाने के लिए भी हम सबको लगातार संघर्ष जारी रखना है।
पर्यावरण बचाओ आंदोलन के संयोजक चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर करने में वनों और वृक्षों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए पौधें लगाना बहुत जरूरी है और पौधे लगाने के साथ उन्हें बचाया जाना उससे भी जरूरी है। कांग्रेस के युवा नेता वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरेला को राज्य स्तर पर स्थापित कर आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया है।
इस अवसर पर रघुवीर सिंह चौहान, संजय थापा, सुरेन्द्र कुमार, अजय सूद, महिपाल शाह, राजीव गोस्वामी, मुकेश चौहान, अमर क्षेत्री, बंटी थापा, हरीश अहूजा, आदित्य पंडित, परवीन नौटियाल, मंथन व अनुसरण ने भी पौधारोपण में सहयोग किया।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।