सोमवार, 2 अगस्त 2021

सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीएन्स द्वारा वृक्षारोपण

 परिवहन विभाग की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यशाला में वृक्षारोपण

सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीएन्स द्वारा वृक्षारोपण 




संवाददाता

देहरादून। सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबीएन्स द्वारा उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की ट्रांसपोर्टनगर स्थित कार्यशाला में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 150 वृक्ष लगाये गये, जिनमें मुख्यतः आंवला, रीठा, बहेडा, कचनार, तेजपात, पीपल, कटहल, गुलमोहर, आम, निम्बू, नीम, पीला केसिया, जकरैण्डा, हरड इत्यादि वृक्ष शामिल थे। 

वृक्षारोपण के इस अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर तथा समस्त सदस्यों के साथ-साथ दीपक जैन महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन विभाग और प्रदीप सती उप महाप्रबंधक (कानून) ने भी अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। उक्त वृक्षारोपण अभियान में जिला भेषज समन्वयक देहरादून संजीव जैन ने भी सहयोग दिया।

समिति के अध्यक्ष तथा संस्थापक राम कपूर द्वारा उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के महाप्रबन्धक दीपक जैन को तेजपात का पौधा भेंट किया और लगाये गये वृक्षों की रक्षा करने हेतु संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण के इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया तथा सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण के दौरान मास्क इत्यादि लगाकर ही पेड़ लगाये। समिति द्वारा वर्ष 2021 का यह तृतीय वृक्षारोपण अभियान है।

उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के उप महाप्रबन्धक (कानून) प्रदीप सती ने समिति से परिवहन विभाग की ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवनिर्मित कार्यशाला में वृक्षारोपण करने हेतु अनुरोध किया, जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने वृहद वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न किया और वृक्षों की देखभाल करने, लगाये गये वृक्षों में नियमित रूप से पानी डालने हेतु निवेदन किया।

उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून स्थित नवनिर्मित कार्यशाला में किये गये वृक्षारोपण अभियान में अमर सिंह, अमरनाथ कुमार, शम्भू शुक्ला, नितिन कुमार, सुखपाल सैनी, संदीप मेहदीरत्ता, गगन चावला, अनुराग शर्मा, सीमा रावत, हृदय कपूर, चेतन मेहंदीरत्ता, सुंदर शुक्ला तथा परिवहन विभाग उत्तराखण्ड के कर्मचारी मौजूद थे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...