घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में नमक का इस्तेमाल
प0नि0डेस्क
देहरादून। खाने की चीजों में भले ही आप कितने भी मसाले डाल लें, स्वाद नमक मिलाने के बाद ही आता है। नमक न केवल खानपान का एक अभिन्न हिस्सा है बल्कि वास्तु शास्त्र में भी इसका खास महत्व है।
घर में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए लोग तमाम कोशिशें करते हैं। वास्तु विज्ञान में भी कई ऐसी बातों का जिक्र मिलता है जो घर से नेगेटिविटी को दूर करने में मददगार माने जाते हैं। कहा जाता है कि घर में सुख-शांति और समृद्वि के लिए नमक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि बहुत सारे घरेलू समस्याओं को हल करने में चुटकी भर नमक काम आ सकता है। आपने कई बार देखा होगा कि लोग रोजाना पानी में नमक डालकर जमीन पोछते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर से नकारात्मकता और दरिद्रता दूर हो जाती है। हालांकि गुरुवार के दिन लोगों को पोंछा लगाने से बचना चाहिए। साथ ही अगर घर में पोंछा लगाने के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल करते हैं तो बेहतर होगा।
ज्योतिष ऐसा मानते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में भी नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र मिलता है कि धन लाभ के लिए घर के नैऋतय कोण में एक शीशे के गिलास में पानी और नमक मिलाकर रख दें। पिफर इसके पीछे लाल रंग का बल्ब लगा दें। इस बात का ध्यान रखें कि पानी सूखने पर गिलास को सापफ करके दोबारा इसमें नमक पानी मिला दें।
आज के इस कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कहते हैं कि अवसाद या तनाव कम करने में भी नमक का उपयोग किया जा सकता है। बताया जाता है कि एक बाल्टी में सेंधा नमक पानी में मिलाकर स्नान करने से तरोताजा महसूस होता है और लोगों में पाजिटिविटी का संचार भी होता है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो नमक को किस धातु के डिब्बे या बर्तन में रखते हैं। जानकार बताते हैं कि नमक को आप कांच के बर्तन में रख सकते हैं। वहीं सुख-शांति बरकरार रखने के लिए स्टील और लोहे के बर्तन में नमक न रखें।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।