पूर्व वायु सैनिकों द्वारा शौर्य स्थल पर शहादत को नमन
देश के शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्वांजलि
संवाददाता
देहरादून। पूर्व वायु सैनिक संगठन एक्स एयरमेन एसोसिएशन एएक्सएए द्वारा शौर्य स्थल न्यू कैंट रोड पर देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्वांजलि दी गई।
पूर्व वायु संगठन के सदस्यों ने मिलकर शोर्य स्थल में शहीदों की याद किया तथा उन्हें भावभानी श्रद्वाजंलि दी गई। इस दौरान सदस्यों के द्वारा अमर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात उनको श्रद्वा सुमन अर्पित किए गए। वहीं संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष इसी प्रकार शहीदों की याद में श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष टीबी कार्की, जनरल सेक्रेटरी उत्तम बंदूनी, सत्येंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र कुमार रस्तोगी, आरबीएस राणा, अरुण कुमार भट्ट, दीपक बूडाकोटी, अनिल बिष्ट, वीरेंद्र सिंह भंडारी, सुरेश खंडूरी, जीएस कैंथ, बीरबल सिंह नेगी, श्रीमती साधना रस्तोगी एवं श्रीमती मीनू रावत भी मौजूद रहीं।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।