शनिवार, 4 सितंबर 2021

18 महीने के एरियर को लेकर पेंशनर्स भी देंगे धरना

 18 महीने के एरियर को लेकर पेंशनर्स भी देंगे धरना



एजेंसी

नई दिल्ली। पेंशनर्स की शिकायत रहती है कि उनकी मांग सरकार तक पहुंच नहीं पाती और वह मांग अधूरी ही रह जाती है। क्योंकि ऐसी कई मांगें, जिन पर बरसों से संघर्ष चल रहा है पर कोई नतीजा नहीं निकला। इस मुद्दे को हल करने के लिए पेंशनर्स ने मिलकर और बड़ा संगठन तैयार किया है, जो अपने हर मुद्दे पर सरकार से बातचीत करेगा। खासकर 18 महीने के महंगाई राहत के बकाए के पेमेंट के लिए। इस बीच नेशनल कार्डिनेसन कमेटी आफ पंेशर्न्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वह भी केंद्रीय कर्मचारियों के साथ धरना करेगा ताकि पेंशर्न्स का बकाया मिल सके।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मुद्दों को उठाने के लिये पेंशनभोगियों ने जो संयुक्त मंच बनाया है, उसका नाम -‘नेशनल कार्डिनेशन आफ पेंशनर्स आर्गनाइजेशन’ (एनसीपीओ) है। एनसीपीओ ने कहा कि भारतीय पेंशनर्स मंच, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, केरल प्रदेश बैंक पेंशनर्स संघ की अगुवाई में नए मंच का गठन किया गया है। एनसीपीओ देश के पेंशनभोगियों का संयुक्त मंच है।

यह फोरम कई डिमांड को हल कराने के लिए बनाया गया है। एनसीपीओ के राष्ट्रीय संयोजक और भारतीय पेंशनर्स मंच के महासचिव वीएस यादव ने कहा कि आम मुद्दों को लेकर समन्वय तथा कई महत्वपूर्ण मसलों के समाधान प्राप्त करने को लेकर संगठन बनाया गया है।

उनके मुताबिक इस फोरम की सरकार से कई मुद्दों पर बात होगी। मसलन पेंशन को आयकर से छूट, पेंशन की अतिरिक्त मात्रा के लिये आयु सीमा को संशोधित कर 80 वर्ष से 65 वर्ष करना, सेवानिवृत्ति के समय एकमुश्त लिये गये पेंशन के हिस्से के मामले में (पेंशन कम्युटेशन) मूल पेंशन की बहाली अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करना। इसके अलावा उनकी मांग है कि बैंक पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के समान माना जाए। हर जिले में सीजीएचएस (केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं) केंद्र, गैर-सीजीएचएस पेंशनभोगियों को मुफ्रत चिकित्सा सुविधाएं और पेंशनभोगियों की 18 महीने से रुकी हुई महंगाई राहत जारी करना।

यादव ने कहा कि अगर एनसीपीओ को लगता है कि पेंशनभोगियों के किसी मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष संयुक्त रूप से उठाने की जरूरत है तो उसे उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष सीएच सुरेश संगठन के चेयरमैन होंगे वहीं केरल प्रदेश बैंक पेंशनर्स संघ के महासचिव के एस भट एनसीपीओ के संयुक्त समन्वयक होंगे। एनसीपीओ का कैंप कार्यालय दिल्ली में होगा।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...