शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

31 दिसंबर तक बढ़ी आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन

31 दिसंबर तक बढ़ी आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन



एजेंसी

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कराधान बोर्ड (सीबीडीटी) ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न पफाइल नहीं की है। सीबीडीटी ने बताया कि आकलन वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

पफाइनेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। मिनिस्ट्री ने बताया है कि आकलन वर्ष 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी। इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया। अब एक बार फिर इस डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है। मतलब ये कि अब आयकर दाता 31 दिसंबर तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...