बुधवार, 29 सितंबर 2021

स्वस्थ दिल के लिए रोजाना वॉक

 स्वस्थ दिल के लिए रोजाना वॉक



- विश्व हृदय दिवस पर वेलमेड हॉस्पिटल से क्लेमेंट टाउन मोड़ तक 4 किलोमीटर की वॉक फॉर हार्ट
संवाददाता
देहरादून। टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल, वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी, क्लेमेंट टाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी और रोटरी क्लब देहरादून ने विश्व हृदय दिवस पर वॉक फॉर हार्ट का आयोजन किया। जो वेलमेड हॉस्पिटल से शुरू होकर क्लमेंट टाउन मोड़ से होते हुए वापस वेलमेड़ हॉस्पिटल तक हुई। लगभग चार किलोमीटर की इस वॉक में बच्चों से लेकर बुजुर्ग शामिल थे, विशेष रूप से क्लमेंट टाउन सेना की ओर से मेडिकल  कोर के कर्नल प्रदीप और एसएसओ राजेश नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित रहें।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने पैदल चल कर लोगों को हृदय रोगों के प्रति लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हार्ट का मामला स्ट्रेस से जुड़ा हुआ है, जितना व्यक्ति स्ट्रेस लेगा, उसका असर सीधा दिल पर होता है और इसके लिए हर व्यक्ति को एक संतोष अपने जीवन में साधना होगा, ताकि स्ट्रैस लेवल कम हो सकें। उन्होंने वेलमेड के इस जन जागरुकता कार्यक्रम की सराहना की। 
वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 चेतन शर्मा ने कहा कि हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, अब युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और इसका मुख्य कारण गलत खानपान और जीवनशैली है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिल के लिए रोजाना दस हजार कदम यानि 6 से 7 किलोमीटर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेलमेड हॉस्पिटल स्थानीय लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरुक करने के लिए  2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर एक नि:शुल्क हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी करने जा रहा है, जिसमें  हर उम्र के लोग आकर परामर्श ले सकते हैं। 
वेलमेड हैल्थकेयर सोसायटी के कोर्डिनेटर महेश पांडे ने क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वेलमेड हॉस्पिटल अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। 
इस अवसर पर डा0 ईशान शर्मा, डा0 सीपी त्रिपाठी, डा0 माधवी आनंद, डा0 इशांत, डा0 अजहर जावेद, शाहीद अहमद, सम्राट देब, सौरभ शर्मा, सुनील कुकरेती, राजेन्द्र पुनेठा, डा0 निशांत, मोहन जोशी, सौरभ उनियाल, भूपिंदर फरतियाल, अभिषेक परमार, कर्नल सुरेश त्यागी, कर्नल हीरामणि बर्थवाल, कर्नल पांडया, जीबी पांडेय, पीआरओ साक्षी कोठियाल, विशाल, मुकुल, रितिक रावत, राम सिंह रावत, महावीर, ओमकार, धर्मवीर, वीरेंद्र मियान, बबलू थापा, भुवनेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...