नेपाल सरकार ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को सम्मानित किया
संवाददाता
देहरादून। नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन को नेपाल के प्रधानमंत्राी शेर बहादुर देऊबा ने नेपाल के निवेश बोर्ड की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में काठमांडू के सिंघा दरबार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री एवं आईबीएन के उपाध्यक्ष जनार्दन शर्मा, ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्राी सुश्री पंफा भूसाल, आईबीएन के सीईओ सुशील भट्टा ने भी नेपाल एवं विदेश के अन्य गणमान्यों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने नेपाल में जलविद्युत के विकास में उनके अथक प्रयासों के लिए शर्मा की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना के निर्माण में चल रही गतिविधियों की रफ्रतार की भी सराहना की।
इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने कहा कि 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना की प्रगति अपने निर्धारित शेड्यूल से आगे चल रही है। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन आईबीएन अरुण नदी पर 900 मेगावाट की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना को निष्पादित कर रहा है। इसे वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में एसजेवीएन के पास चुनौतीपूर्ण हिमालयी क्षेत्रों में मेगा जलविद्युत परियोजनाओं के विकास में मजबूत ट्रैक रिकार्ड के साथ 10,000 मेगावाट का पोर्टफोलियो है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे नेपाल में और अधिक परियोजनाओं के आबंटनार्थ एसजेवीएन पर अनुकूल रूप से विचार करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नेपाल की जलविद्युत क्षमता का तेजी से दोहन उसके तीव्र आर्थिक विकास की कुंजी है।
निवेश बोर्ड नेपाल आईबीएन एक उच्च स्तरीय सरकारी निकाय है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। आईबीएन एक केंद्रीय फास्ट ट्रैक सरकारी एजेंसी के रूप में कार्य करता है जो नेपाल में आर्थिक विकास को सुगम बनाने के लिए एक निवेश-अनुकूल वातावरण बनाकर, घरेलू और विदेशी निवेश को संगठित और प्रबंधित करने के लिए स्थापित किया गया है। शर्मा ने यह भी कहा कि आईबीएन ने अरुण-3 को इस स्तर पर लाने के लिए एक अहम भूमिका निभाई है तथा एसजेवीएन और नेपाल सरकार के मध्य एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य किया है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।