पार्टी के प्रदेश की सत्ता में आने तक सतत प्रयासरत रहेंगे पूर्व सैनिकः कै0 रावत
परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति
संवाददाता
देहरादून। कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह रावत के द्वारा कांग्रेस भवन कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के मध्यनजर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश में आयोजित की जा रही परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के दोनों मंडलों के पूर्व सैनिक पदाधिकारियों की नियुक्ति करके जिम्मेदारियां दे दी गई है।
कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने कहा है कि कांग्रेस समर्पित पूर्व सैनिक पूरी निष्ठा और समर्पित भावना के साथ कार्य करके पार्टी के प्रदेश की सत्ता में आने तक सतत प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल सेलेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधनी, कर्नल एसपी शर्मा, कर्नल मोहन सिंह रावत, कर्नल आरएसएस नेगी (रुड़की), मेजर हरि सिंह चौधरी, सूबेदार मेजर सुदर्शन नेगी, कैप्टन गबर सिंह नेगी (टिहरी), सु0मेजर नारायण सिंह नेगी, सु0मेजर मकान सिंह चौहान (चंबा), सूबेदार मेजर सीएम भट्ट, हवलदार रणबीर लाल, इंस्पेक्टर गेंदालाल (पौड़ी), कैप्टन भगवत सिंह अधिकारी (कोटद्वार), सार्जेंट महावीर सिंह नेगी (रुद्रप्रयाग), कैप्टन ज्ञान सिंह (चमोली), पीटीओ पीडी कौशिक (उत्तरकाशी), ले0 सहदेव प्रसाद शर्मा (देहरादून) को नियुक्त किया गया है।।
जबकि कुमाऊं मंडल से कर्नल एसपी गुलेरिया (एडवोकेट)(पिथौरागढ़), कर्नल प्रमोद शर्मा (उधम सिंह नगर), कैप्टन बिंदु सिंह मोनी (चंपावत), मेजर रि0 श्रीमती पाल (नैनीताल), कैप्टन रमेश चंद्र (अल्मोड़ा), कैप्टन डीके पांडे (नैनीताल), कैप्टन डीके जोशी (बागेश्वर), एमएस धामी (पिथौरागढ़), सूबेदार मेजर बलवंत सिंह गढ़िया, सुबेदार बीएस शुभराती (पिथौरागढ़) नियुक्त किए गए है।
कै0 रावत ने कहा कि उपरोक्त सभी पदाधिकारियों की अपने-अपने जनपद एवं विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारियां होंगी।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।