सोमवार, 6 सितंबर 2021

सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबियंस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

मेंहूवाला माफी के कब्रिस्तान में किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबियंस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम



संवाददाता

देहरादून। सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबियंस द्वारा ग्राम मेंहूवाला माफी के कब्रिस्तान में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर 65 वृक्ष विभिन्न प्रजातियों के लगाये गये, जिनमें अमलताश पिलखन, आंवला, जकरैण्डा, तेजपात, आम, नीम, रीठा, निम्बू, अर्जुन, कटहल, केसिया इत्यादि वृक्ष शामिल किये गये। वृक्षारोपण के इस अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर तथा समस्त सदस्यों के साथ-साथ ग्राम मेंहूवाला माफी के स्थानीय निवासी युसुफ राव, फूल हसन तथा इकरार ने सहयोग प्रदान किया।

समिति द्वारा गांव के निवासियों से कब्रिस्तान में लगाये गये वृक्षों को बचाने तथा इनमें समय-समय पर पानी डालने हेतु निवेदन किया गया और उनकी देखभाल करने का प्रण दिलाया गया। वृक्षारोपण के इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा लाकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। समिति द्वारा वर्ष 2021 का यह 8वां वृक्षारोपण अभियान है। समिति द्वारा इस मानसून सत्र में अभी तक 1000 से अधिक वृक्ष विभिन्न क्षेत्रों में रोपित किये जा चुके हैं।

मेंहूवाला गांव के स्थानीय निवासियों द्वारा समिति से निवेदन किया गया था कि वे उक्त स्थान पर मौजूद कब्रिस्तान में दीवार के किनारों पर वृक्ष लगाये। जिसे स्वीकार करते हुए समिति द्वारा 65 वृक्ष मेंहूवाला गांव के कब्रिस्तान में रोपित किये गये। कब्रिस्तान के पदाधिकारियों द्वारा समिति द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रमों की प्रशंसा की और हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को बढ़ाये जाने और निष्पक्ष रूप से बिना भेदभाव के कार्य किये जाने की सराहना की।

इस वृक्षारोपण अभियान में सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबियंस समिति के संरक्षक अमरनाथ कुमार, सह संयोजक रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, प्रचार मंत्री दीपक वासुदेवा तथा सुखपाल सैनी के साथ मेहूवाला कब्रिस्तान के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...