7.13 रुपये वाला स्टाक हुआ 718 रुपये का
इस मल्टीबैगर स्टाक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया
एजेंसी
नई दिल्ली। एक शेयर ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया। इस मल्टीबैगर स्टाक्स ने अपने निवेशकों को 10 साल में मालामाल कर दिया है। यह शेयर है वैभव ग्लोबल। जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है। यह जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी है।
10 साल पहले 16 सितंबर 2011 को एनएसई पर वैभव ग्लोबल के शेयरों की कीमत 7.13 रुपये थी। जो 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये पर पहुंच गई। यानी इन 10 सालों में वैभव ग्लोबल के शेयरों का रिटर्न 100 गुना रहा है।
पिछले 6 महीनों में वैभव ग्लोबल के शेयरों पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है। मार्च 2021 से लेकर मई के पहले हफ्रते तक वैभव ग्लोबल के शेयरों में तेजी जारी थी। इस दौरान कंपनी के शेयर 996.70 रुपये तक पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद जमकर प्राफिट बुकिंग हुई और यह नीचे आ गया।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।