पार्क, खुले मैदानों का फील्ड सर्वे व अतिक्रमण हटाने का आदेश
नगर आयुक्त द्वारा सूचना अधिकार प्रथम अपील के निर्णय में लिखित आदेश
सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने मांगी थी पार्क व खुले मैदान व उनके अतिक्रमण की सूचना
संवाददाता
रूद्रपुर। नगर निगम रूद्रपुर के नगर आयुक्त ने वर्तमान नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी पार्कों/खेल के मैदानों तथा खुली जगह का विवरण फील्ड सर्वेे केे माध्यम से अद्यतन करने तथा जिन स्थलों पर अवैध अतिक्रमण पाया जायेे उन्हें नियमानुसार हटाये जाने के आदेश दिये है। यह आदेश नदीम उद्दीन एडवोकेट की सूचना अधिकार प्रथम अपील में दिये गये हैं।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने नगर निगम रूद्रपुर के लोक सूचना अधिकारी से नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में स्थित सार्वजनिक पार्कों, खेल के मैदानों व खुले स्थानोें की सूची, उनकी मापांे व पतों सहित, उनके अतिक्रमण तथा अतिक्रमण हटाने को कार्यवाही के सम्बन्ध में 6 बिन्दुओें पर सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/सहायक नगर आयुक्त ने अपने पत्रांक 710 दिनांक 23-02-2021 से नगर निगम क्षेत्र में 77 पार्कों/खुले मैैदान/खेल के मैदानोें की सूची सहित 3 बिन्दुओं पर तो सूचना उपलब्ध करायी लेकिन उन पर अतिक्रमण व कार्यवाही सम्बन्धी 3 बिन्दुओें की सूचना उपलब्ध न होने का बहाना करते हुये नहीं उपलब्ध करायी। इस पर नदीम द्वारा प्रथम अपीलीय अधिकारी/नगर आयुक्त को प्रथम अपील की।
प्रथम अपीलीय अधिकारी/नगर आयुक्त रिंेकू बिष्ट ने अपनेे प्रथम अपील की निर्णय व आदेश पत्रांक 479 दिनांक 07-09-2021 से न केवल वांछित सूचनायें अद्यतन करके एक माह के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश किया बल्कि फील्ड सर्वे करके पार्कों/खेल के मैदान तथा खुली जगह की सूची अद्यतन करने तथा अवैध अतिक्रमण पाये जाने पर उसे हटाना सुनिश्चित करने के आदेेश दिये है।
अपीलीय अधिकारी/नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने अपने निर्णय में स्पष्ट लिखा हैै कि लोेक सूचना अधिकारी द्वारा प्रदान की गई सूचना के अवलोकन से स्पष्ट है कि अपीलार्थी को अपूर्ण सूचना प्रदान की गयी हैै। इस सम्बन्ध में लोक सूचना अधिकारी को निर्देेशित किया जाता हैै कि वर्तमान नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित समस्त सार्वजनिक पार्कों/खेल के मैदान तथा खुली जगह का विवरण सम्बन्धित विभाग से ज्ञात कर ले तथा फील्ड सर्वे के माध्यम से अद्यतन भी कर लें। सर्वेे के दौैरान जिन स्थलों पर अवैैध अतिक्रमण पाया जाता हैै तो उसे हटाया जाना सुनिश्चित करें। उक्त समस्त कार्यवाही 01 माह के अन्तर्गत पूर्ण कर अपीलकर्ता को निःशुल्क सूचना उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
नदीम को नगर निगम द्वारा जो 77 पार्कों, खेल के मैदान व खुले मैदानों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, उसमें वार्ड सं0 3 (ट्रांजिट कैम्प) में 6, वार्ड 5 (मुखर्जी नगर) में 1, वार्ड 6 (जगतपुरा) में 4, वार्ड 10 (राजा कालोनी) में 1, वार्ड 11 (संजय नगर) में 2, वार्ड 14 (भदईपुरा) में 1, वार्ड 16 (बगबाड़ा) में 1, वार्ड 17 (खेड़ा) में 3, वार्ड 20 (भूतबंगला) में 2, वार्ड 22 (रम्पुरा मध्य) में 1, वार्ड 23 (रम्पुरा) में 1, वार्ड 24 में 1, वार्ड 26 (सीरगोटिया) में 1, वार्ड 27 (गांधी कालोनी) में 2, वार्ड 28 (मुख्य बाजार) में 2, वार्ड 30 (डी1, डी2) में 1, वार्ड 31 (एलाइंस कालोनी) में 4, वार्ड 33 (सिंह कालोनी) में 1, वार्ड 36 (आदर्श कालोनी घास मण्डी) में 4, वार्ड 37 (कल्याणी यू/रवीन्द्र नगर) में 4, वार्ड 38 (आवास विकास पश्चिमी) में 26 तथा वार्ड 39 (आवास विकास पूर्वी) में 8 पार्क/मैैदान दर्शाये गये हैैं।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।