हेल्थ कार्डः क्या है? कैसे काम करेगा? कैसे फायदा होगा
सिर्फ एक क्लिक पर सेहत का पूरा रिकार्ड
ये कार्ड आधार कार्ड की तरह ही होगा और आपके स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड को मेंटेन करके रखेगा. डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड आपकी पर्सनल डिटेल्स पर बनाया जाएगा
प0नि0डेस्क
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को डिजिटल हेल्थ आइडेंडिटी कार्ड भी दिया जाएगा। इस पहचान पत्र में लोगों का स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड दर्ज किया जाएगा।
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? ये कार्ड आधार कार्ड की तरह ही होगा और आपके स्वास्थ्य संबंधी रिकार्ड को मेंटेन करके रखेगा। डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड आपकी पर्सनल डिटेल्स पर बनाया जाएगा। आपके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा।
इस कार्ड में आपसे डेमोग्राफिक, लोकेशन, परिवार के सदस्य और कान्टैक्ट डिटेल्स सहित कुछ जानकारी लेगा और आपकी मंजूरी के बाद ही इन डिटेल्स को हेल्थ आईडी से जोड़ देगा।
डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर क्लिक करें। अब क्रिएट हैल्थ आईडी पर जाएं और स्टेप्स को फालो करें। इसके बाद अपने आधार कार्ड की डिटेल भरें और ओटीपी डालकर इसे वेरिफाई करें। आप बिना आधार की जानकारी दिए भी हेल्थ कार्ड बनाने का आप्शन चुन सकते हैं।
सिर्फ मोबाइल नंबर के आधार पर भी हेल्थ कार्ड बनवाया जा सकता है। प्रोफाइल के लिए एक फोटो, जन्मतिथि, पता समेत कुछ जानकारियां देनी होंगी। आपके सामने एक फार्म खुलेगा और उसमें सभी जानकारियां भरनी होंगी। जानकारी भरते ही आपके सामने डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनकर आ जाएगा। इस कार्ड में आपकी जानकारियां, फोटो और एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।