गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

कुमाऊं के डाकघरो के चौथाई से अधिक पद रिक्त

 कुमाऊं के डाकघरो के चौथाई से अधिक पद रिक्त



अल्मोड़ा, नैैनीताल, पिथौरागढ़ मंडलों के अधीक्षकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से खुलासा

डाकघरों में समुचित रूप सेे डाक सेेवायें न मिलने का प्रमुख कारण बड़ी संख्या में डाकघरों में पद रिक्त होना

संवाददाता

काशीपुर।  कुमाऊं के डाकघरों में समुचित रूप से डाक सेवायें न मिलने का एक प्रमुख कारण डाकघरोें के बड़ी संख्या में पद रिक्त होना हैै। कुमाऊं के तीनों अल्मोड़ा, नैैनीताल, पिथौरागढ़ डाक मण्डलों के डाकघर अधीक्षकांे द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता को उपलब्ध करायी गयी सूचना से यह खुलासा हुआ। 

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने डाक विभाग के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के डाकघरों तथा उन्हें नियंत्रित व प्रबंधन करने वाले कार्यालयोें में कर्मचारी अधिकारियों के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदोें की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर, नैनीताल जिले सहित नैैनीताल मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर, अल्मोड़ा व पिथौैरागढ़ मण्डल के अधीक्षक डाकघरों ने सूचना उपलब्ध करायी है। 

उपलब्ध सूचना के अनुसार कुमाऊं के तीनों मण्डलों में कुल अधिकारी कर्मचारियों के 3,170 पद स्वीकृत हैै, जिसमें केवल 2,344 पदों पर अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैै तथा 26 प्रतिशत 836 पर रिक्त हैै। रिक्त पदों में ग्रुप ए जिसमें प्रवर अधीक्षक डाकघर आदि आते है, का 1 पद स्वीकृत हैै, वह रिक्त हैै। गु्रप बी के अधीक्षक डाकघर, डाक निरीक्षक, डाकघरों के वरिष्ठ अधिकारी आते हैैं, इनके कुल 92 में से 61 (66 प्रतिशत) पद रिक्त हैै। गु्रप सी में डाकघरोें के अधिकारी, कर्मचारी, पोस्टमैन आदि के पद आते हैं। कुल 907 में से 317 पद 35 प्रतिशत रिक्त हैं जबकि मल्टी टास्किंग सर्विस (एमटीएस) जिसमें पैैकर, लैैटर बाक्स चपरासी, स्वीपर, फरास, चौैकीदार आते हैै, के 125 पदों में से 46 प्रतिशत 58 पद रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण डाक सेेवक केे कुल 2,054 पदों में से 19 प्रतिशत 308 पद रिक्त हैं। 

के0 लोक सूचना अधिकारी/प्रवर अधीक्षक डाकघर नैनीताल द्वारा अपने पत्रांक 259 से उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार नैैनीताल डाक मण्डल में कुल 1126 स्वीकृत पदों में से केवल 770 कार्यरत हैै तथा 32 प्रतिशत 355 पद रिक्त है। गु्रप ए के कुल 1 पद में 1 पद, गु्रप बी के कुल 36 स्वीकृत पदों में से 67 प्रतिशत 24 पद, ग्रुप सी के 386 पदों में से 38 प्रतिशत 145 पद तथा गु्रप सी-एमटीएस के 74 पदों में से 36 प्रतिशत 47 पद रिक्त हैैं। ग्रामीण डाक सेवक के कुल 628 पदोें में से 25 प्रतिशत 158 पद रिक्त हैं।

के0 लोक सूचना अधिकारी एवं अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मण्डल बीएस भण्डारी द्वारा अपनेे पत्रांक बी-1 से उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार कुल 762 स्वीकृत पदों में से 636 कार्यरत है तथा 17 प्रतिशत 126 पद रिक्त है। रिक्त पदों में ग्रुप बी के 35 में से 24 (69 प्रतिशत), गु्रप सी के 309 में से 102 (35 प्रतिशत) पद रिक्त है। जबकि ग्रामीण डाक सेवकों के 418 मे ंसे सभी 418 पद कार्यरत है। 

के0 लोक सूचना अधिकारी एवं अधीक्षक डाकघर, पिथौरागढ़ मण्डल ललित जोशी द्वारा पत्रांक ए-2 से उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार मण्डल में 1,292 स्वीकृत पदों में से 938 कार्यरत हैै तथा 27 प्रतिशत 354 पद रिक्त हैैं। इसमें गु्रप बी के 21 पदों में से 13 (62 प्रतिशत), र्ग्रुप सी के 212 पदों में से 70 (33 प्रतिशत), गु्रप सी-एमटीएस के 51 पदांे में से 31 (61 प्रतिशत) तथा ग्रामीण डाक सेवकों के 1008 स्वीकृत पदोें में से 240 (24 प्रतिशत) पद रिक्त हैैं।




अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...