लोडर वाहन मालिकों का शोषण नहीं होने देगा मोर्चा
# लोडर वाहन/ छोटा हाथी टैक्स देने के बावजूद भी खाली हाथ बैठने को मजबूर
# जुगाड़ बाजी/सेटिंग बाजी से चल रहे वाहनों पर अंकुश लाजमी
# एसडीएम/सीओ व एआरटीओ से कार्रवाई हेतु की वार्ता
संवाददाता
विकासनगर। पछवा दून टेंपो-लोडर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी को मांग पत्र सौंपा, जिसमें इनके द्वारा क्षेत्र में चल रहे जुगाड़ू वाहन, अपंजीकृत ई-रिक्शा एवं इन वाहनों द्वारा किए जा रहे सामान का ढूलान आदि गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह किया।
नेगी ने इनकी मांगों एवं परेशानियों को लेकर एसडीएम/सीओ विकासनगर व एआरटीओ से वार्ता कर वाहन स्वामियों की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया, जिस पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया एवं एसडीएम विकासनगर द्वारा प्रतिनिधिमंडल को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपने हेतु कहा गया।
नेगी ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे जुगाड़ू माल ढूलान करने वाले तथा अपंजीकृत ई-रिक्शा आदि वाहनों से किसी भी समय कोई भी दुर्घटना हो सकती है, जिसके चलते न तो वाहन स्वामी को और न ही घायल/पीड़ित व्यक्ति को कोई क्लेम मिल सकता है, इसलिए इस पर रोक लगनी जनहित में आवश्यक है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को टैक्स देने के बावजूद ये लोडर स्वामी खाली हाथ बैठे हैं तथा सेटिंग बाज धड़ल्ले से व्यापार कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में करण सिंह, दीपक पाल, मुकेश कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, यामीन, इरशाद अली, राकेश, अरशद अली, रजनीश, रजनीश सिंह, संजू, रेम सन जॉन, कुर्बान आदि मौजूद थे।