बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

प्रेमनगर के दशहरा मैदान स्थित बैडमिंटन कोर्ट समिति को सौंपें जाने की मांग

 प्रेमनगर के दशहरा मैदान स्थित बैडमिंटन कोर्ट समिति को सौंपें जाने की मांग



आवारा पशुओं के लिए भूमि की मांग को लेकर कैण्ट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी से मुलाकात

संवाददाता

देहरादून। सिटीजन्स पफार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स द्वारा देहरादून कैण्ट बोर्ड की मुख्य अधिशासी अधिकारी सुश्री तनु जैन से प्रेमनगर के दशहरा मैदान के निकट विधायक निधि से बनाये गये बैडमिटन कोर्ट को समिति को सौंपे जाने हेतु तथा प्रेमनगर क्षेत्र में सड़कों पर आवारा घूमने वाले गोवंश पशुओं की देखरेख तथा रहन-सहन हेतु कैण्ट बोर्ड द्वारा समिति को कुछ भूमि आवंटित किये जाने हेतु मुलाकात की और इस सम्बन्ध में पत्र भी प्रेषित किया। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने समिति को एक सप्ताह के भीतर दोनों मुददों पर कार्यवाही कर समिति को सूचना प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

समिति के अध्यक्ष राम कपूर ने मुख्य अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड को अवगत कराया कि पिछले वर्ष उक्त बैडमिंटन कोर्ट विधायक निधि से तैयार हो चुका है, जिसमें 68 लाख रुपये खर्च हुए है और इसका तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण भी किया जा चुका है लेकिन अभी तक उक्त कोर्ट जस की तस हालात में है और इसके बाहर कूड़े का अंबार लगा रहता है। समिति द्वारा मुख्य अधिशासी अधिकारी को उक्त बैडमिंटन कोर्ट को स्वयं चलाने अथवा सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स को सौंपे जाने हेतु निवेदन किया गया ताकि स्थानीय निवासियों तथा बच्चों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ समिति के अध्यक्ष राम कपूर ने यह भी बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में आवारा गोवंशों की भरमार हो रखी है, जो आये दिन किसी ना किसी दुर्घटना के शिकार होते है या किसी दुर्घटना को अंजाम देते है। इन आवारा गोवंश पशुओं की रक्षा, खानपान तथा रहन सहन की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी यदि कैण्ट बोर्ड द्वारा कुछ भूमि समिति को इस कार्य हेतु प्रदान कर दी जाये।

इस अवसर पर सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबिएन्स समिति के उपाध्यक्ष अमर सिंह, अमरनाथ कुमार, शम्भू शुक्ला, आलोक आहूजा, आरके हाण्डा तथा राजेश बाली मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...