सोमवार, 22 नवंबर 2021

अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा दें पेंशनर्स

अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा दें पेंशनर्स

30 नवंबर तक निपटा लें यह जरूरी काम वरना होना पड़ेगा परेशान



प0नि0डेस्क

देहरादून। नवंबर महीने में कई जरूरी काम करने की आखिरी तारीख है। पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। ऐसा न करने पर उनकी पेंशन रुक सकती है। इसके अलावा अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का खास होम लोन आफर इस महीने खत्म हो रहा है। 

ऐसे ही कुछ काम जो आपको इस महीने निपटाने हैं-

पेंशनर्स को अपनी पेंशन को पाते रहने के लिए हर साल 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। इस लाइफ सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि पेंशनर जीवित है। पेंशनर्स को पेंशन पाते रहने के लिए 30 नवंबर तक हर हाल में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा ताकि उनकी पेंशन रुक न जाए।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 2 करोड़ रुपए तक के होम लोन के लिए होम लोन की दर घटाकर 6.66 फीसदी कर दी है। यह आफर 30 नवंबर तक लिए गए होम लोन पर ही लागू होगी। इसके बाद से कंपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाले चयन परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इस तारीख तक नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट दंअवकंलंण्हवअण्पद पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट कक्षा 9 में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 09 अप्रैल 2022 को होना है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा दें।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है। 

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...