शनिवार, 6 नवंबर 2021

भैया दूज पर किया औषधीय पौधों का रोपण

भैया दूज पर किया औषधीय पौधों का रोपण



संवाददाता
देहरादून। भैया दूज  का पावन पर्व भाई बहन के रिश्ते के महत्व को दर्शाता है। इस दिन बहनेंं भाई की लंबी आयु की आराधना करती हैं तथा भाई अपनी बहनों को कई उपहारों देते हैं और बदले में बहनें अपने भाइयों को मिठाई देती हैं। भैया दूज के अवसर पर वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में आशिमा विहार में औषधीय आवंला के पौधों का रोपण किया और एक एक पौधा डा सोनी ने उपहार में भेंट में दिया।
वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि पर्यावरण बचाना हर व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए तभी हमारा वातावरण स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि जन्मदिन, नवजात शिशु जन्म, नामकरण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, त्यौहारों, भागवत कथा व प्रथम नियुक्ति, पदोन्नति, स्थानान्तरण, अपने खास यादगार पलो व माता पिता के नाम पर एक एक पौधा लगाते हैं तो वह पौधा हमारे भावना से जुड़ेगा और उनका संरक्षण भी होगा और अपनो की यादें इस धरा में पेड़ के रूप में रहेगा। 
उनका कहना था कि इन पौधों को देखकर आनेवाली पीढ़ी प्रेरणा लेकर इस परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी बढाएंगे जिसका सीधा प्रभाव पर्यावरणीय संतुलन बनेना में होगा। 
पौधारोपण में बिशम्बर सिंह, रामचन्द्र यादव, कुणाल यादव, नमिता यादव, किरन यादव, आयुष्मान आदि मौजूद थे।।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...