फाडा द्वारा दोपहिया वाहनों पर जीएसटी घटाकर 18 फीसद करने की मांग
एजेंसी
नयी दिल्ली। आटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा ने सरकार से दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों को घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की है, ताकि इस खंड में मांग पैदा की जा सके।
फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि दोपहिया वाहन कोई लक्जरी उत्पाद नहीं है और इसलिए जीएसटी दरों में कमी की जरूरत है। फाडा का दावा है कि वह 15,000 से अधिक आटोमोबाइल डीलरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिनके पास करीब 26,500 डीलरशिप हैं।
उद्योग निकाय ने कहा कि फाडा वित्त मंत्रालय से दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों को 18 फीसदी तक कम करने का अनुरोध करता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद में पेश करेंगी।
फाडा ने कहा कि दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल विलासिता की वस्तु के रूप में नहीं, बल्कि आम लोगों द्वारा दैनिक कार्यों के लिए किया जाता है। फाडा ने कहा कि इसलिए 28 फीसद जीएसटी के साथ दो फीसदी उपकर, जो विलासितापूर्ण उत्पादों के लिए है, दोपहिया श्रेणी के लिए उचित नहीं है।
ज्ञापन में कहा गया कि कच्चे माल में तेजी के चलते वाहन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और ऐसे में जीएसटी दर में कमी से लागत में बढ़ोतरी का मुकाबला करने और मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी।