ओमिक्रान का सबसे पहला लक्षण जानकर संक्रमण से पहले हो जाएं सावधान
प0नि0डेस्क
देहरादून। कोरोना वायरस के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रान का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में ओमिक्रान का एक शुरुआती लक्षण आपको इस बात का संकेत दे सकता है कि आप इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। ये लक्षण डेल्टा से बिल्कुल अलग है।
ओमिक्रान संक्रमण की तेजी से बढ़ती संख्या बताती है कि कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा की तुलना में बेहद संक्रामक है। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रान के लक्षण भी अलग हैं। ओमिक्रान के कई लक्षण सामने आ चुके हैं लेकिन दक्षिण अप्रफीका के हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओमिक्रान का एक शुरुआती लक्षण इसका संकेत दे सकता है। अगर इस पर ध्यान दिया गया तो आप बीमार पड़ने से पहले ही इसे रोक सकते हैं।
ओमिक्रान का सबसे पहला लक्षण आवाज में दिखाई दे सकता है। अगर आप चिल्ला नहीं रहे हैं और ना ही तेज आवाज में कोई गाना गा रहे, फिर भी आपकी आवाज लोगों को कर्कश और फटी-फटी लग रही है तो ये ओमिक्रान का सबसे शुरुआती लक्षण हो सकता है। आवाज फटी-फटी या गला बैठा हुआ भी महसूस हो सकता है। ये गले में चुभन की शुरुआत हो सकती है।
डाक्टर्स का कहना है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रान के मरीजों को गले में खराश का अनुभव नहीं हो रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे कि गले में कुछ चुभ रहा हो। इसके अलावा लोगों को बंद नाक, सूखी खांसी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द भी महसूस होता है। गले में चुभन और पीठ के निचले हिस्से में दर्द जैसे लक्षण कोरोना के अन्य वैरिएंट्स में नहीं देखे जा रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बहती नाक, बंद नाक, सिर दर्द, थकान, छींक आना, रात में पसीना और शरीर में दर्द होना जैसे ओमिक्रान के अन्य शुरुआती लक्षण हैं। लोगों को कोविड के साथ गले में खराश हो रही है, ये खराश थोड़ी असामान्य है और इसे पहले नहीं देखा गया है। ये गले में एक अलग जगह पर, अलग तरीके से महसूस हो रहा है। इस पर शोध हो रहा हैं ताकि इस लक्षण को आम कोल्ड वायरस के लक्षणों से अलग किया जा सके।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो भले ही आपमें कोई लक्षण ना दिखाई दे रहे हों, आप बिना देरी के कोरोना के आरटी.पीसीआर टेस्ट करा लें। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपमें कोरोना के कोई भी लक्षण हैं और आपका टेस्ट भले ही नेगेटिव आता हो तो भी आपको खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए।
आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।