रविवार, 9 जनवरी 2022

वरिष्ठता को दरकिनार कर सहायक अभियंताओं की तैनाती का विरोध

 वरिष्ठता को दरकिनार कर सहायक अभियंताओं की तैनाती का विरोध



उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की आपात बैठक
संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की एक आपात बैठक  ऑनलाइन माध्यम से की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष ई0 के0डी0जोशी द्वारा एवं संचालन महासचिव संदीप शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि ऊर्जा निगम में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची जो कि न्यायालय के आदेश पर फाइनल  करने के बाद न्यायालय में मार्च 2018 को जमा की गई थी तथा जिसके आधार पर 2018 में पदोन्नतियां की गई थी, को दरकिनार करते हुए वर्ष 2008-09 के 40 सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए वर्ष 2010-11 के सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद का प्रभार देते हुए महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती की गई है। 
वक्ताओं द्वारा इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया गया की, जब पिछले कई माह से अवर अभियंता संवर्ग एवं अभियंता संवर्ग लगातार अपने पत्रों के माध्यम से निगम प्रबंधन से मांग करता आ रहा है कि सहायक अभियंताओं की ज्येष्ठता सूची के आधार पर नियमित पदोन्नतियां की जाए ऐसे में 2017 से अनंतिम ज्येष्ठता सूची पर सभी प्रभावित सहायक अभियन्ताओ के प्रत्यावेदनों का निस्तारण करने के स्थान पर अनंतिम वरिष्ठता सूची में शामिल कनिष्ठ सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता का प्रभार आचार संहिता से एकदम पूर्व आनन फानन में दिया जाना प्रबंधन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। अभी तक ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा जिस प्रकार भारी विरोध के बावजूद भी नियमो का पालन करते हुए पूर्व  प्रख्यापित नियमावली के अनुसार अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किए गए थे,उससे उम्मीद थी कि सभी संवर्ग के साथ समानता का व्यवहार किया जायेगा।परंतु वर्तमान में इन आदेशों से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंध निदेशक द्वारा एक संगठन विशेष के सदस्यों द्वारा सामूहिक इस्तीफा की धमकी के दबाव में आकर नियमों को ताक पर रखते हुए वर्तमान में सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पद पर कनिष्ठ अभियंताओं को प्रभार दिया गया है। 
उनका कहना था कि कतिपय समूहों द्वारा अनैतिक रूप से गलत तथ्य पेश कर प्रबंधन को गुमराह करते हुए नियमावली के प्रावधानों के विपरीत कार्यवाही का दबाव बनाकर अधिशासी अभियंता पद पर पदोन्नति को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि उनको अनैतिक लाभ प्राप्त हो सके जबकि विभिन्न न्यायालयों द्वारा पदोन्नत सहायक अभियंताओं के पक्ष में फैसला देते हुए प्रकरण का निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
न्याय हित में संगठन के सभी सदस्यों की तरफ से प्रबंध निदेशक महोदय से अपील है कि वरिष्ठता नियमावली का पालन करते हुए वरिष्ठता के आधार पर सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के 24 रिक्त पदों के सापेक्ष  पदोन्नति आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएं तथा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी भी कनिष्ठ अभियंता की तैनाती वरिष्ठ के अधिशाषी अभियंता के रूप में की गई तो संगठन के सदस्य उनके अधीनस्थ कार्य नही करेंगे एवं आंदोलन के लिए मजबूर होंगे ।
बैठक में सुनील पोखरियाल, मनोज कंसल, अंजीव राणा, शशिकांत, मनोज प्रकाश रावत, सौरभ चमोली, नरेंद्र नेगी, पर्यांक पांडे, अजय कुमार, अजय भारद्वाज, शैलेंद्र सैनी, मनोज पांडे, अक्षय कपिल, सतीश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...