आयकर विभाग वालों कभी नेताओं पर भी नजरें डालो: मोर्चा
# प्रदेश के कई नेता एक हजार करोड़ तक के साम्राज्य खड़े कर चुके
# 20-30 साल पहले तक थे खाने के लाले
# विभाग सिर्फ व्यापारियों एवं विरोधियों पर ही छापे मारने तक है सीमित
# मगरमच्छों को क्यों नहीं पकड़ रहे इनकम टैक्स वालों
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में अधिकांश नेताओं ने खनन, शराब, विधायक निधि में कमीशन खोरी, गैर लाइसेंसी ठेकेदारी आदि से काली कमाई कर एवं जनता को लूटकर 500-1000 करोड़ से ऊपर के साम्राज्य खड़े कर दिए हैं, लेकिन आयकर विभाग (सीबीडीटी) इन मगरमच्छों पर हाथ डालने से क्यों डरता है, बहुत ही आश्चर्य जनक बात है। नेगी ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश मौजूदा विधायक/ मंत्री (पूर्व मंत्री/ विधायक) जनता को लूट कर अपनी काली कमाई को अपने रिश्तेदारों, निकट संबंधियों एवं अपने स्टाफ के लोगों के नाम पर लगा कर अपनी काली कमाई में इजाफा करने में लगे हैं, लेकिन इन नेताओं पर हाथ डालने के बजाए विभाग वाले छोटी- मोटी मछलियों यानी व्यापारियों एवं सरकार के विरोधियों पर हाथ डालने तक ही सीमित है।
नेगी ने आयकर विभाग के अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि कभी मगरमच्छ रूपी इन नेताओं पर भी हाथ डालो, जिससे राजस्व में आमूलचूल वृद्धि हो।