डोईवाला सीट से भाजपा ने तीन बागी प्रत्याशियों को मनाया
पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई
संवाददाता
देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा ने तीन बागी उम्मीदवारों को मना लिया है। इसके बाद बागी उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिया है। इसकी घोषणा रिस्पना पुल स्थित एक होटल में आयोजित पत्राकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने की।
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध। साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। निशंक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्रा में ऐतिहासिक काम हुए हैं। कांग्रेस सरकार के शासनकाल में स्वास्थ्य बजट बहुत कम था। भाजपा सरकार ने उसको कई गुना बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में लाखों परिवारों को लाभ मिला है। निशंक ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन देकर सैनिकों को सम्मान दिया है। उत्तराखंड में सैन्य धाम बनेगा। उत्तराखंड सैन्य धाम के रूप में जाना जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना के जनरल को गली का गुंडा तक कहा और उसके लिए मापफी तक नहीं मांगी। उनका कहना था कि उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ चुका है। हजारों हजार करोड़ रुपये सड़को के लिए केंद्र से मिला है। उन्होंने कहा कि हम हिसाब-किताब जनता को दे रहे है।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस में दम है तो वह भी जनता को हिसाब-किताब दे। सांसद ने कहा कि हरिद्वार में जिस तरह नल से पानी निकलता है, उसी तरह गैस निकल रही है। गैस पाइप लाइन हरिद्वार तक पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के बागी उम्मीदवारों से बातचीत करने के बाद उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस ले लिया है। डोईवाला सीट से भाजपा के जिन तीन बागी उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है उनमें सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट व राहुल पंवार शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के एक अन्य बागी दिगंबर सिंह नेगी को मनाने की कोशिशें चल रही हैं।
पत्राकार वार्ता में सौरभ थपलियाल व सुभाष भट्ट भी उपस्थित रहे।