बी0एस0नेगी महिला पालिटेक्निक में ’स्पोर्टस मीट’ का आयोजन
संवाददाता
देहरादून। बी0एस0नेगी महिला पालिटेक्निक में रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यकमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में ‘स्पोर्टस मीट’ का आयोजन किया गया जिसमें 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 4ग्100 मीटर रिले, शार्टपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, बैडमिंटन, कैरम, रस्सा कशी आदि कई प्रतियोगिताएं करवाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एस0एस0 पांगती (पूर्व आईएएस) ने रिबन काटकर एवं चेयरमैन हर्षमणि व्यास द्वारा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों में भी जोश और उमंग दिखा और सभी ने इन गतिविधियांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सुश्री अमीषा चौहान (पर्वतारोही) द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। 50 मीटर रेस में अंशिका एफ0डी0 ने प्रथम स्थान, 100 मीटर रेस में अंशिका एफ0डी ने प्रथम स्थान व 4ग्100 मीटर रिले में अरिफा, अंशिका, दिव्या, आमरीन एफ0डी0 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शार्टपुट में पूजा एम0ओ0एम0 सेकेंड इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में पूजा एम0ओ0एम0 सेकेंड इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जेवलिन थ्रो में कार्तिकी पी0जी0डी0सी0ए0 फर्स्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में शालिनी, रितु एफ0डी0 फर्स्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम में अंजलि, शालिनी एम0ओ0एम0 पफर्स्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में टी0डीव डिपार्टमेंट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट प्राप्त किया। एम0ओ0एम0 एंड एस0पी0 विभाग ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा मैडल प्राप्त किये और ट्राफी जीती।
समापन कार्यक्रम में चेयरमैन ने कहा कि पाठ्येत्तर गतिविधियों से छात्राओं का सर्वागींण विकास होता है साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। अतः सभी छात्राओं को इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर गवर्निग बाडी के सदस्य के0पी0 शर्मा, हरिशंकर जोशी, विजय जुयाल व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।