मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

आईसीआईसीआई फाउंडेशन हिमालयी क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए बनायेगा 15 पुल

 आईसीआईसीआई फाउंडेशन हिमालयी क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए बनायेगा 15 पुल



पुलों के लिए समझौता ज्ञापन समाधान की दिशा में एक और कदमः अनुज अग्रवाल 

संवाददाता

देहरादून। कनेक्टिविटी चुनौतियों को हल करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी की निर्बाध आवाजाही की सुविधा के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने हिमालय क्षेत्र के 7 जिलों में 66 गांवों के लिए 15 पक्के पुलों का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा है। ये पुल ग्रामीणों के लिए मददगार होंगे और गांवों को उनके नियमित आवागमन के लिए आने वाली चुनौतियों को कम करेंगे। इस पहल को लागू करने के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन, हेस्को के साथ सहयोग कर रहा है, जो हिमालयी क्षेत्र बेल्ट में काम कर रहा है। 

दून में इसको लेकर आईसीआईसीआई फाउंडेशन और हेस्को के बीच एक समझौता ज्ञापन निष्पादित किया गया। समझौता ज्ञापन पर अनुज अग्रवाल सीओओ आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ और डा0 अनिल जोशी संस्थापक और सचिव हेस्को ने हस्ताक्षर किए।



इन संरचनाओं के निर्माण से ग्रामीणों की प्रगति की खाई को पाटने के साथ-साथ ग्रामीणों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सीओओ अनुज अग्रवाल ने कहा कि आईसीआईसीआई फाउंडेशन समुदायों के साथ काम करता है और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करता है। पहाड़ियों में स्थित गांवों को अक्सर धारा या नदी के कारण पास के क्षेत्र तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे को दूर करने के लिए पुल का निर्माण प्रभावी होता है जो बच्चों की शिक्षा और स्थानीय लोगों की आजीविका पर प्रभाव डाल सकता है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन स्थानीय आबादी के लाभ के लिए इस पर काम करने का इच्छुक है जिससे समावेशी विकास भी होगा। 15 पुलों के लिए समझौता ज्ञापन स्थायी समाधान बनाने की दिशा में एक और कदम है।

हेस्को के संस्थापक और सचिव ा0 अनिल जोशी ने कहा कि हिमालय के गांवों को जोड़ना एक बड़ी चुनौती है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए। नदियों और नालों पर कोई सड़क या पुल न होने के कारण लोगों को दो गांवों में पहाड़ों और घाटियों के माध्यम से बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे संसाधनों एवं  बच्चों के लिए शिक्षा की कमी होती है क्योंकि वे दूसरी तरफ के स्कूलों में नहीं जा सकते हैं। .इस चुनौती का समाधान करने के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन और हेस्को 15 पुलों का निर्माण करेंगे और आज उसी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

आईसीआईसीआई समूह की सीएसआर शाखा, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन), शहरी और ग्रामीण भारत में कौशल विकास और सतत आजीविका, पर्यावरण संरक्षण, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के क्षेत्रों में लगा हुआ है। अपने तीन वाहनों- आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स, आईसीआईसीआई रूरल लाइवलीहुड प्रोग्राम और आईसीआईसीआई रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स के माध्यम से फाउंडेशन ने 5.80 लाख से अधिक व्यक्तियों को स्थायी आजीविका कमाने में मदद करने के लिए जोड़ा है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...