गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने घाटों पर चलाया सफाई अभियान
गंगा को स्वच्छ बनाए रखना सभी का दायित्वः कमल खड़का
संवाददाता
हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हरकी पैड़ी से कुशावर्त घाट तक सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान में शामिल ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने घाट की सीढ़ियों पर जमी गंदगी को साफ करने के साथ घाटों की धुलाई कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन कमल खड़का ने कहा कि ट्रस्ट की और से घाटों पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार का देश में एक विशेष स्थान है। पूरे देश से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य योगदान करते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर सफाई कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाता है। नितिन श्रोत्रिय व सन्नी वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट का प्रयास है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार व गंगा घाटों की एक सुन्दर तस्वीर अपने मन में वापस लेकर जाएं। हर्षित शर्मा व अभिषेक शर्मा ने कहा कि सफाई अभियान चलाने के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सफाई अभियान में मानवीर चौहान, चंद्रशेखर जोशी, अनुज जोशी, डालचंद, राकेश दवाड़, फूलसिंह, प्रेमपाल, योगेंद्र राठौड़ आदि शामिल रहे।