सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

कोरोना की संभावित चौथी लहर करीब चार माह चलने का अनुमान

 विशेषज्ञों का दावाः भारत में कुछ ही महीने में आ सकती है चौथी लहर

कोरोना की संभावित चौथी लहर करीब चार माह चलने का अनुमान



एजेंसी

नई दिल्ली। भारत में अभी भी कोरोना की तीसरी लहर का असर है। तीसरी लहर पूरी तरह से थमी नहीं है। इस बीच विशेषज्ञों ने बड़ा दावा किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में चौथी लहर जल्दी ही आ सकती है। उनका कहना है कि चौथी लहर जून के महीने में आ सकती है। जून आने में सिर्फ तीन महीने बचे हैं यानी अभी से चौथे महीने में चौथी लहर आ सकती है। 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर 22 जून के आसपास आ सकती है और अगस्त के मध्य से अंत तक यह चरम पर पहुंच सकती है। यह अध्ययन मेडरिव पत्रिका में हाल में प्रकाशित हुआ है और इस पर अभी निष्कर्ष आना बाकी है। शोधकर्ताओं ने सांख्किीय माडल के आधार पर यह अनुमान जताया है और इसके अनुसार संभावित चौथी लहर करीब चार माह चलेगी।

आईआईटी कानपुर के गणित और सांख्यिकी विभाग के साबरा प्रसाद राजेशभाई, सुभ्र शंकर धर और शलभ के नेतृत्व में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि चौथी लहर की गंभीरता कोरोना वायरस के नए संभावित स्वरूप और देश भर में टीकाकरण की स्थिति पर निर्भर करेगी। अध्ययन के लेखकों के अनुसार आंकड़े दिखाते हैं कि भारत में संक्रमण की चौथी लहर प्रारंभिक आंकड़े उपलब्धता तिथि के 936 दिन बाद आएगी, जो कि 30 जनवरी 2020 है।

उन्होंने लिखा कि इसलिए चौथी लहर 22 जून से शुरू होगी और 23 अगस्त तक चरम पर पहुंचेगी और फिर 24 अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगी। शोधकर्ताओं ने हालांकि कहा कि इस बात की संभावना हमेशा होती है कि संभावित नए स्वरूप का गहरा असर पूरे आंकलन पर हो। उन्होंने कहा कि ये असर रूवरूप की संक्रामकता तथा अन्य विभिन्न कारकों पर निर्भर करेंगे।

लेखकों के अनुसार इन तथ्य के अलावा संक्रमण, संक्रमण का स्तर और चौथी लहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टीकाकरण पहली, दूसरी अथवा बूस्टर खुराक का प्रभाव अहम भूमिका निभा सकता है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में आगाह किया था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप अंतिम स्वरूप नहीं होगा और अगला स्वरूप अधिक संक्रामक हो सकता है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...