गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

राकेश बड़थ्वाल के प्रेशर कुकर ने बनाया रायपुर विस क्षेत्र में प्रेशर

 राकेश बड़थ्वाल के प्रेशर कुकर ने बनाया रायपुर विस क्षेत्र में प्रेशर

नुक्कड़ सभा कर लोगों से साध संपर्क और मांगा समर्थन



संवाददाता

देहरादून। जैसे जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों ने भी अपने प्रचार की सरगर्मियां तेज कर दी है। इस क्रम में राईट टू रिकॉल पार्टी से रायपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी राकेश बड़थ्वाल ने भी धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने नुक्कड़ सभा के जरिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने विधानसभा के कई क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की और अपने लिए उनसे समर्थन मांगा।

 इस अवसर पर राईट टू रिकाल पार्टी के उम्मीदवार राकेश बड़थ्वाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को वोट देने का अधिकार के साथ, यदि जनप्रतिनिधि उनके प्रति उदासीनता दिखाता हो तो उन्हें वोट वापसी का अधिकार भी मिलना चाहिये। ताकि जनता अपने पसंद के अनुरूप जनप्रतिनिधि का चयन कर सके। उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर देशभर में व्यापक अभियान छेड़े हुए है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की संस्कृति एवं लोगों के हितों को सुरक्षित करने के वास्ते सख्त भू कानून बनाये जाने की पक्षधर है। इसके अलावा चकबन्दी कानून, नागरिक सुरक्षा, यातायात हेतु नये कानूनों की पैरवी करती है। उन्होंने कहा कि राईट टू रिकाल पार्टी मुफ्रतखोरी के झूठे वादे करने की बजाय लोगों को उचित दर पर सुविधा दिए जाने एवं न्यायोचित करों की व्यवस्था चाहती है ताकि लोगों को मंहगाई एवं रोजगार जैसे मसलों पर राहत प्रदान की जा सके। 

बड़थ्वाल ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से अपने बड़े भाई स्व0 विनोद बड़थ्वाल के साथ सामाजिक कार्यो में शामिल रहें है। उन्होंने कहा कि उनके उपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है। उन्होंने शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी कि वे होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमाधारी है और पर्यटन प्रबन्धन में परास्नातक की डिग्री हासिल है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से कलीम खान, रईस अहमद, रवि कश्यप, सावेज खान, मो0 फरमान, नीरज, मो0 अली, एस0पी0 सोलंकी आदि मौजूद थे।




मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...