भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी
संवाददाता
देहरादूनं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे दृष्टिपत्र नाम दिया है। भाजपा का चुनाव घोषणापत्र का केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विमोचन किया। भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में किसानों, सैनिकों, महिलाओं, युवाओं और रोजगार पर विशेष फोकस रखा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि दृष्टिपत्र उत्तराखंड के विकास की दृष्टि है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नेतृत्व में देश के साथ ही उत्तराखंड में अच्छा काम हुआ है। हमने 7 साल में 50 लाख करोड़ के काम किए हैं। इस देश में पैसे की कमी नहीं है, दृष्टि की कमी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी ने एक ऐसे अनुभवी नेता को इस दृष्टिपत्र को तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी, जिन्होंने उत्तराखंड को बतौर सीएम बेहतर समझा है। पूर्व सीएम निशंक की जिम्मेदारी में दृष्टिपत्र तैयार हुआ है। अन्य दलों और हमारे घोषणापत्र में सबसे बड़ा अंतर यही है कि हमारा घोषणापत्र जनता का है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, पूर्व सीएम तीरथ रावत, रानी राज्यलक्ष्मी शाह, मदन कौशिक और पूर्व सीएम निशंक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में मौजूद नहीं थे इसलिए वे अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से वर्चुअल के माध्यम से जुड़े।