भारत के दौरे पर आस्ट्रेलिया के सेना प्रमुख
एजेंसी
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के सेना प्रमुख लेफ्रिटनेंट जनरल रिचर्ड मैक्सवेल बर्र एओ, डीएससी, एमवीओ 4 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ 8 से 11 मार्च तक भारत के दौरे पर हैं।
आस्ट्रेलिया के सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय युद्व स्मारक पर माल्यार्पण किया तथा साऊथ ब्लाक में औपचारिक सलामी गारद का निरीक्षण किया। लेफ्रिटनेंट जनरल रिचर्ड मैक्सवेल बर्र ने भारत के सेनाध्यक्ष, नौसेनाध्यक्ष तथा वायु सेनाध्यक्ष एवं सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परस्पर मुलाकात की। दोनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच परस्पर बातचीत गर्मजोशी से भरी तथा आत्मीय रही। दोनों सेनाओं के प्रमुखों ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करने के अतिरिक्त वर्तमान में जारी वैश्विक स्थिति तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया।
जनरल ने प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कालेज के संकाय तथा सहभागियों को भी संबोधित किया तथा बाद में उपसेनाध्यक्ष एवं नई दिल्ली स्थित भूमि युद्व कला अध्ययन केंद्र (सीएलएडब्ल्यूएस) के निदेशक से परस्पर बातचीत की।
आस्ट्रेलिया के आगंतुक सेना प्रमुख 10 एवं 11 मार्च को देश की पश्चिमी सीमाओं पर तैनात भारतीय सेनाओं की संरचनाओं तथा इकाइयों का भी दौरा करेंगे।