जिया ने रिकार्ड समय में पलक जलडमरूमध्य पार किया
नेवी चिल्ड्रन स्कूल (मुंबई) की छात्रा जिया राय की उपलब्धि
एजेंसी
मुंबई। भारतीय नौसेना के वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारी एवं आईएनएस कुंजली पर एमसी-एटी-एआरएमएस-प्प् मदन राय की बेटी और नेवी चिल्ड्रन स्कूल मुंबई की छात्रा मिस जिया राय ने पलक जलडमरूमध्य में तलाईमन्नार से (श्रीलंका) से धनुषकोडी (भारत) तक 29 किलोमीटर की दूरी को 13 घंटे 10 मिनट में तैरकर देश का नाम रौशन किया।
आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर से पीड़ित इस बच्ची ने 13 साल और 10 महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही वह पलक जलडमरूमध्य में तैरने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला तैराक बन गई है। इससे पहले यह रिकार्ड सुश्री बुला चौधरी के नाम था, जिन्होंने 2004 में 13 घंटे 52 मिनट में दूरी तय की थी।
यह आयोजन पैरा स्विमिंग फेडरेशन आफ इंडिया (पीएसएपफआई) द्वारा स्विमिंग फेडरेशन आफ इंडिया तमिलनाडु की स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथारिटी और आटिज्म सोसाइटी आफ इंडिया सहित कई एजेंसियों के सहयोग से किया गया था। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने इस आयोजन के लिए बच्ची को वित्तीय पारितोषिक प्रदान किया।
इस आयोजन के दौरान श्रीलंकाई नौसेना ने श्रीलंकाई जल क्षेत्र में तलाश और बचाव कवर प्रदान किया, जबकि भारतीय नौसेना तथा तटरक्षक बल ने भारतीय जल धारा में इसी तरह की सहायता प्रदान की।
पश्चिमी नौसेना कमान के फ्रलैग आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी ने सुश्री जिया राय और उनके माता-पिता को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।
प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 सहित कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता मिस जिया राय दुनिया के सभी महासागरों में तैरने के मिशन पर हैं। वास्तव में वह एक सच्ची चैंपियन हैं।