मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 18 महीने का डीए एरियर

 केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 18 महीने का डीए एरियर



सरकार ने कोरोना महामारी के चलते महंगाई भत्ते को प्रफीज किया था

प0नि0ब्यूरो

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों का वर्ष 2020 से अटका 18 महीने का डीए एरियर का पैसा नहीं मिलेगा। कोविड-19 संक्रमण के टाइम पर रोका गया डियरनेस अलाउंस यानि महंगाई भत्ते की तीन किस्त का पैसा नहीं दिया जाएगा। 18 महीने के डीए एरियर का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए का एरियर नहीं दिया जाएगा।

18 महीने का महंगाई भत्ते का एरियर केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा। ये उस डेढ़ साल का एरियर है, जब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते महंगाई भत्ते को प्रफी किया था लेकिन अब केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है। वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य के लिए कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया।

अनुमान है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीआर (पेंशनर्स के लिए) और महंगाई भत्ता (कर्मचारियों के लिए) के एरियर की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ रुपए है। पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की 32वीं बैठक में व्यय विभाग के एक प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि पिछले डीए और डीआर की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा। बता दें कि व्यय विभाग केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ही एक ब्रांच है। 

1 जुलाई 2021 से डीए पर हटे प्रतिबंध के बाद महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 3 बार बढ़ाया जा चुका है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पेंशन विभाग पेंशनर्स के कल्याण की देखभाल करता है और कई स्तरों पर उनकी शिकायतों का समाधान करता है। लेकिन डीए और डीआर का वितरण मंत्रालय के दायरे में नहीं आता है। हालांकि सरकार ने 1 जुलाई से डीए-डीआर की पिछली बढ़ी हुई तीन किस्तों को जारी कर दिया था। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़कर 28 फीसदी किया गया था. इससे पहले उन्हें 17 फीसदी की दर से भुगतान हो रहा था। वहीं अक्टूबर 2021 में इसे 3 फीसदी और बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया। मार्च 2022 में एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...