शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी से की 33.61 करोड की कमाई

 उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी से की 33.61 करोड की कमाई



उत्तराखंड पुलिस ने किये 19.77 लाख मास्क भी वितरित 

संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी की तीनों लहर में कोविड नियमों के उल्लंघन पर चालान करके 33,61,14,635 रूपये का जुर्माना ;संयोजन शुल्कद्ध वसूल करके कमाई की। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन एडवोकेट को पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूूचना से हुुआ।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के लोक सूचना अधिकारी से कोविड नियमोें के उल्लंघन पर किये गये पुलिस द्वारा किये गये चालानों तथा वसूले गयेे जुर्माने ;संयोजन शुल्कद्ध की सूूचना मांगी थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय की लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक घ्;कार्मिकद्ध शाहजहां जावेद खान ने अपने पत्रांक 661 के साथ उपलब्ध सम्बन्धित विवरणों की प्रतियां उपलब्ध करायी है। 

उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना महामारी प्रथम, दूसरी व तीसरी लहर ;24 जनवरी 2022 तकद्ध कोविड नियमों के उल्लंघन पर कुल 21,10,614 चालान किये तथा 33,61,14,635 रूपये का जुर्माना ;शमन शुल्कद्ध वसूला हैै। इस अवधि में मास्क न पहनने पर किये गये चालान वालों को 19,77,225 मास्क भी वितरित किये है।

उपलब्ध सूचना के अनुसार प्रथम लहर में कुल 10,08,513 चालान, दूसरी लहर में 10,11,710 चालान तथा तीसरी लहर में कुल 90,391 चालान किये गये हैै। पुलिस द्वारा इन चालानों पर पहली लहर में 17,40,39,545, दूसरी लहर में 14,62,20,790 तथा तीसरी लहर में 1,58,54,300 रूपये जुर्माना/शमन शुल्क वसूला गया है। मास्क वितरण के आंकड़ों के अनुसार पहली लहर में 10,13,479, दूसरी लहर में 8,89,680 तथा तीसरी  लहर में 74,066 मास्क वितरित किये गये है। 

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड भर में मास्क न पहनने पर कुल 8,28,411 चालानों में पहली लहर में 6,66,155, दूसरी में 1,50,026 तथा तीसरी लहर में 12,230 चालान किये गये है। सोशल डिस्टेंसिंग पर कुल 10,99,580 चालानों में प्रथम लहर में 2,23,810 दूसरी में 8,01,506 तथा तीसरी लहर में 74,264 चालान किये गये हैै, जबकि लाकडाउन नियमों के उल्लंघन पर कुल 1,82,623 चालानों में 1,18,548 पहली लहर में, 60,179 दूसरी तथा 3,897 चालान तीसरी लहर में किये गये हैै।

उपलब्ध जिलावार आंकड़ों के अनुसार वसूले गये जुर्माने में सर्वाधिक जुर्माना 6,77, 57,325 देहरादून जनपद में, दूसरे स्थान पर 6,59,26,850 हरिद्वार जनपद में तथा तीसरे स्थान पर 5,05,60,860 रूपये का जुर्माना उधमसिंह नगर जिले में वसूला गया हैै। अन्य जिलोें में 67 लाख उत्तरकाशी, 1,94,94,850 टिहरी, 73.32 लाख चमोली, 62.85 लाख रूद्रप्रयाग, 2,48,9,550 पौैड़ी, 1,33,32,900 अल्मोड़ा, 79.74 लाख बागेश्वर, 72.86 लाख चम्पावत, 97.13 लाख पिथौैरागढ़, 47,31,100 नैैनीताल जिले तथा 16.39 लाख रेलवे पुलिस ;जीआरपीद्ध द्वारा वसूला गया हैै।

चालानों के जिलावार आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 4,48,899 चालान हरिद्वार जिले में, दूसरे स्थान पर 4,35,877 देहरादून तथा तीसरे स्थान पर 2,90,175 चालान उधमसिंह नगर जिले में किये गये है। अन्य जिलों में उत्तरकाशी में 39,353, टिहरी में 1,32,788, चमोली में 44,847, रूद्रप्रयाग में 40,079, पौैड़ी में 16,0580, अल्मोड़ा में 96,263, बागेश्वर में 54,201, चम्पावत में 43,127, पिथौरागढ़ में 51,200, नैनीताल में 2,59,850 तथा रेलवे पुलिस/जीआरपी में 13,375 चालान किये गये है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...