शनिवार, 23 अप्रैल 2022

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री का प्रिंट मीडिया मालिकों एवं संपादकों से संवाद

 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री का प्रिंट मीडिया मालिकों एवं संपादकों से संवाद



पीआईबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अखबारों के नेताओं ने मंत्री से की चर्चा

एजेंसी

अहमदाबाद। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर गुजरात के दौरे पर हैं। मंत्री ने गांधीनगर में प्रमुख समाचार पत्रों के मालिकों और प्रमुख संपादकों के साथ बैठक की। इस अनौपचारिक बैठक में अखबार जगत के नेताओं ने मीडिया जगत से जुड़े क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। 

मंत्री ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्व है। मंत्री ने कहा कि सरकार पत्रकारों के साथ-साथ समाचार पत्रों के लाभ के लिए कई कदम उठा रही है।

प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जनहित के कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। मंत्री ने भ्रामक और झूठी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए अखबार जगत से राय मांगी।

इस अवसर पर पीआईबी के अतिरिक्त एडीजी डा0 धीरज काकड़िया, राज्य सरकार के सूचना एवं प्रसारण सचिव सुश्री अवंतिका सिंह, सूचना निदेशक आरके मेहता आदि भी उपस्थित थे।



मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...