यंग इंडियंस देहरादून चैप्टर का सराहनीय कार्य
मलिन बस्तियों के 10 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली
संवाददाता
देहरादून यंग इंडियंस देहरादून चैप्टर समाज की बेहतरी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है और सामाजिक कल्याण के कारणों पर काम कर रहा है।चैप्टर द्वारा हाल ही में की गई पहल में से एक इंडिया@75 वर्टिकल के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा की थी।चैप्टर के सदस्यों ने स्वेच्छा से देहरादून के स्लम क्षेत्र के 10 बच्चों के स्कूल और शिक्षा शुल्क का भुगतान करने की जिम्मेदारी ली। 2,52,000/- रुपये का एक कोष एकत्र किया गया था जिसका उपयोग 5 वर्ष से 11 वर्ष की आयु के इन बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक छोटा सा बदलाव लाने के लिए किया जाएगा।साथ ही यी ने मित्रम वेलफेयर सोसाइटी को स्टील प्लेट और मग के 125 सेट भी दान किए, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए कक्षाएं, कंप्यूटर प्रशिक्षणऔर ऐसे अन्य काम चलाता है।अपने एसआईजी वर्टिकल के तहत चैप्टर ने सदस्यों को स्वस्थ रहने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संतला देवी ट्रेक के लिए एक हाइक का भी आयोजन किया। हाइक के दौरान ग्रुप ने रास्ते में मिले प्लास्टिक कचरे के तीन बैग एकत्र किए और बाद में उसका सही तरीके से निस्तारण किया।