बुधवार, 11 मई 2022

पत्रकारों ने विभिन्न विषयों पर मिलकर किया चिंतन

 जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन

पत्रकारों ने विभिन्न विषयों पर मिलकर किया चिंतन



संवाददाता

देहरादून। जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ की देहरादून जिला इकाई के द्विवार्षिक अधिवेशन में पत्रकारों ने मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की और समस्याओं के समाधन का रास्ता निकालने का प्रयास किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आजाद बी0 सैनी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास की प्रक्रिया में मीडिया का अहम स्थान है। पत्रकारिता एक दर्पण की तरह होनी चाहिये। 

परेड ग्राउण्ड़ स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड़ के जिला इकाई देहरादून के द्विवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर बाल रोग विशेषज्ञ डा0 आजाद बी0 सैनी ने कहा कि मीडिया के महत्व को देखते हुए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। पत्रकारों को हमेशा सच जानकर ही समाचार प्रकाशित करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् सुरेश चन्द्र जोशी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश को स्वाधीनता दिलाने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने पत्रकारों के भाव को कविता के माक्रयम से भी व्यक्त किया।

इससे पहले यूनियन की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष चेतन सिंह खड़का और जिला महामंत्री अवनिश गुप्ता और कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की। इसके पश्चात जिला इकाई की तरफ से अतिथियों का शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया और मेहमानों तथा पुरानी जिला कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर विदायी दी गई।

इस अवसर पर जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीण मेहता ने कहा कि यूनियन पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को प्रयासरत है। यूनियन के प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त ने राज्य गठन के 22 वर्षाे बाद भी प्रेस मान्यता कमेटियों के गठन न होने पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बेलगाम नहीं हुआ जा सकता। पत्रकारिता आम आदमी से दूर होकर खास आदमी की होकर रह गयी है। पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह रावत ने कहा कि हम सबको पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन संजीदगी से करना चाहिए। जिला महामन्त्री अवनिश गुप्ता ने यूनियन की गतिविधियों के बारे में बताया।

 यूनियन की जिला इकाई के अध्यक्ष चेतन सिंह खड़का ने कहा कि पत्रकार दुनिया भर की खबरें प्रकाशित करते है लेकिन अपनी खबरों को नजरअंदाज कर देते है। हमें इस प्रवृति को बदलना होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी मेहमानों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

अधिवेशन में यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, द्विजेन्द्र बहुगुणा, समाजसेवी जय भगवान, पर्यावरण विद जगदीश बावला, धाद संस्था के संस्थापक लोकेश नवानी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर सुक्खन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी एवं सदस्य सतीश पुंडीर की माता जी के देहांत पर दो मिनट का मौन रख संवेदना प्रकट की गई। कार्यक्रम का संचालन मौ0 शाहनजर ने किया। 

शाहनजर जिला अध्यक्ष, मूलचन्द्र महामन्त्री और ज्योति भट्ट ध्यानी कोषाध्यक्ष  निर्वाचित



अधिवेशन के दूसरे सत्र में देहरादून जिला इकाई के लिए चुनाव, चुनाव अधिकारी संजीव शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी अभिनव नायक की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से मौ0 शाहनजर को देहरादून इकाई का जिला अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री पर मूलचंद्र शीर्षवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर ज्योति भट्ट ध्यानी को निर्वाचित किया गया। अन्य पदों पर मनोनयन करने का अधिकार नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को सौंपा गया। 



 इस अवसर पर विरेन्द्र दत्त गैरोला, संजय पाठक, दीपक गुप्ता, अधीर मुखर्जी, मौ0  खालिद, पूनम भण्डारी, अरूणेन्द्र भन्डारी, सतीश पुन्डीर, शिवेश्वर दत्त पान्डे, त्रिलोक पुण्डीर, संजीव पंत, ललिता बलूनी, संजय अग्रवाल, समीना, गिरीश चन्द्र तिवारी, अनुराधा ढौढियाल, बाबू खान, गिरीश चंद्र तिवारी, चैतराम भट्ट, दीपक सक्सेना, भानु काला, कंवर सिंह सिद्दू, अभिनव नायक, प्रदीप रोहिला, मुकेश सिंघल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...