शुक्रवार, 13 मई 2022

उच्च शिक्षा एवम उद्योग विषय पर व्याख्यान

 उच्च शिक्षा एवम उद्योग विषय पर व्याख्यान  



उद्योग क्षेत्र हेतु युवाओं को सैद्धांतिक शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराया गया
संवाददाता
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पौड़ी गढ़वाल के कॉमर्स एवम मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 ए0 एच0 खान द्वारा उच्च शिक्षा एवम उद्योग विषय पर महत्पूर्ण व्याख्यान दिया गया। प्रो० खान द्वारा उद्योग क्षेत्र हेतु युवाओं को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास, वोकेशनल शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा की जानकारी होना तथा उसकी तैयारी संबंधी अनेक महत्पूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय में हंस कल्चरल सेंटर द्वारा छात्राओं की शिक्षा हेतु संपूर्ण शुल्क को हंस कल्चरल सेंटर द्वारा वहन किए जाने तथा गहन आर्थिक रूप से ग्रस्त छात्रों के लिए जन कल्याण एजुकेशनल ट्रस्ट की स्क्लोरशिप की भी जानकारी दी गई। 
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० एस०पी० मधवाल द्वारा छात्रों को तकनीकी एवम कौशल शिक्षा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा उनमें प्रवेश संबंधी महत्पूर्ण जानकारी से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम संचालन डॉ० कमल कुमार द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० डी सी मिश्रा, डॉ० संजय मदान, डॉ० कृतिका क्षेत्री, डॉ० वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ० वरुण कुमार, डॉ० अभिषेक कुकरेती, डॉ० अजय रावत, डॉ० शिप्रा शर्मा, डॉ० मौ० शहजाद, डॉ० उमेश ध्यानी,  डॉ० आर के सिंह, डॉ० अर्चना नौटियाल, डॉ० वंदना ध्यानी बहुगुणा, डॉ० प्रीति रावत, डॉ० पंकज कुमार टम्टा  एवम अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...